4- WWE को Royal Rumble मैच के दौरान टाइम लीमिट लगा देना चाहिए
Royal Rumble मैच के दौरान टाइम का काफी महत्व होता है इसलिए इस मैच के दौरान WWE को टाइम लीमिट लगा देना चाहिए। WWE को इस मैच के लिए यह नियम तय कर देना चाहिए कि अगर कोई सुपरस्टार मैच में एंट्री करने के बाद भी दूसरे सुपरस्टार के एंट्री से पहले रिंग में नही जाता है तो उसे एलिमिनेट कर दिया जाएगा।
इसके अलावा अगर कोई सुपरस्टार मैच में एंट्री करने के बाद रिंग छोड़कर चला जाता है तो WWE को इस चीज के लिए भी टाइम लीमिट लगा देना चाहिए और टाइम लीमिट के खत्म होने से पहले अगर वह सुपरस्टार मैच में दोबारा एंट्री नही करता है तो उस सुपरस्टार को मैच से एलिमिनेट कर देना चाहिए।
3- किसी सुपरस्टार के Royal Rumble मैच से एलिमिनेट होने के बाद उसके द्वारा की गई कोई भी चीज मान्य नही होगी
WWE Royal Rumble मैच के इतिहास में कई ऐसे वाक्ये देखने को मिल चुके हैं जहां सुपरस्टार्स ने एलिमिनेट होने के बाद दूसरे रेसलर्स को या तो एलिमिनेट कर दिया था या फिर उन्हें एलिमिनेट करने में मदद की थी और अब WWE को इस चीज में बदलाव करने की सख्त जरूरत है।
WWE को यह नियम बना देना चाहिए कि अगर कोई सुपरस्टार एलिमिनेट होने के बाद भी मैच में दखल देने की कोशिश करता है तो उसके द्वारा की गई कोई भी चीज मान्य नही होगी।