5 बड़े बदलाव जो WWE में जल्द ही होने वाले हैं

पॉल हेमन और एरिक बिशफ
पॉल हेमन और एरिक बिशफ

#4 अच्छे शो

थोड़ा अलग प्रोग्राम
थोड़ा अलग प्रोग्राम

एटीट्यूड एरा में बहुत-सी चीज़ होती थी, जो आज WWE में बिल्कुल भी नहीं दिखाई जाती है। पहले अनस्क्रिप्टेड प्रोमो, खून और अच्छी रेसलिंग देखने मिलती थी। आज के एरा में ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिलता है।

WWE ने पिछले कुछ समय में कई सारे ऐसे सैगमेंट दिखाए हैं जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले का विस्फोटक मैच शामिल है। WWE धीरे-धीरे अपने प्रोग्राम में बदलाव कर रही है। आने वाले समय में हमें बहुत-से ऐसे सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं जो पहले दिखा करते थे।


#3 रेसलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा

रेसलिंग मैच
रेसलिंग मैच

एटीट्यूड एरा के बाद WWE में रेसलिंग से ज्यादा फैंस के मनोरंजन पर ध्यान दिया जाता है। पहले WWE में अच्छी रेसलिंग देखने को मिलती थी लेकिन अब फैंस को कंपनी से अच्छी रेसलिंग ना होने की ही शिकायत रहती है।

फैंस को NXT काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि वहां मनोरंजन से ज्यादा मैचों की क्वॉलिटी पर ध्यान दिया जाता है। AEW में अच्छी रेसलिंग हो रही है। इस वजह से WWE को भी अपनी रेसलिंग में सुधार करना होगा वरना AEW बहुत जल्दी विंस की कंपनी से आगे निकल जाएगी।

ये भी पढ़ें:- भारतीय रेसलर जिंदर महल के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानते

Quick Links