5 बड़े बदलाव जो WWE में जल्द ही होने वाले हैं

पॉल हेमन और एरिक बिशफ
पॉल हेमन और एरिक बिशफ

#2 एक शानदार ड्राफ्ट होगा

ड्राफ्ट
ड्राफ्ट

2019 में WWE ने रेसलमेनिया के बाद सुपरस्टार शेक-अप करवाया था। इसके बाद विंस मैकमैहन ने वाइल्ड कार्ड रूल का आगाज किया। इसके बाद दोनों ही ब्रांड्स पर एक ही सुपरस्टार्स लगातार दिखाई दे रहे हैं।

अब WWE ने रॉ और स्मैकडाउन को चलाने वाले चेहरों पर बदल दिया है। WWE ने इससे पहले संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में सुपरस्टार्स का बड़ा ड्राफ्ट होने वाला है। सर्वाइवर सीरीज भी आने वाली है, इसकी वजह से भी WWE को दोनों ब्रांड्स को जल्द ही पूरी तरह अलग रखना होगा।


#1 सुपरस्टार्स का अच्छी तरह से इस्तेमाल

विंस और ट्रिपल एच
विंस और ट्रिपल एच

फिलहाल कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें टीवी पर आने का मौका नहीं मिल रहा है। बडी मर्फी, लिव मोर्गन, अली, रुसेव, EC3, रोबर्ट रूड और एस्सेंशन के साथ ही और भी कई सारे सुपरस्टार्स है जो बहुत ज्यादा समय से WWE के एक्शन से दूर है। WWE दोनों ही ब्रांड्स पर एक जैसे ही सुपरस्टार्स को दिखा रही है।

पॉल हेमन ने रॉ के एक एपिसोड में टीज़ किया था कि वह नए सुपरस्टार को मौका देने वाले हैं। इसके अलावा एरिक बिशफ ने रॉ रीयूनियन में माइक कैनलिस को स्मैकडाउन में मौका देने के बारे में कहा था। इससे साफ पता चलता है कि आने वाले समय में WWE टैलेंटेड सुपरस्टार्स को मौका देने वाली है, यह बदलाव जरूर होगा।

ये भी पढ़ें:- 4 चीज़ें जो WWE में सिर्फ सीएम पंक ही हासिल कर पा

Quick Links