#4 WWE इनको थोड़ा जला हुआ दिखा सकती है
द फीन्ड आखिरी बार TLC शो में दिखाई दिए थे और उस दौरान उन्हें रैंडी ऑर्टन ने रिंग में जला दिया था। अगर इस बात को ध्यान में रखा जाए तो द फीन्ड अपनी वापसी के समय जले हुए नजर आ सकते हैं। ऐसा करना इसलिए भी सही रहेगा क्योंकि द फीन्ड आखिरी बार रैंडी के अटैक का शिकार हुए थे।
द फीन्ड का किरदार ऐसा है कि वो किसी भी चीज का बोझ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें अन्य चीजों से नुकसान नहीं होगा। द फीन्ड अब चोटिल होकर वापसी कर सकते हैं लेकिन वो फिर भी विरोधी पर भारी पड़ सकते हैं। ये एक अच्छा कदम होगा पर क्या WWE इसके लिए राजी होगी।
#3 क्या द फीन्ड का मास्क बदला हुआ होगा?
द फीन्ड के पास अपने मास्क पर काम करने के कई अवसर मौजूद हैं। इस दौरान द फीन्ड कुछ ऐसा करेंगे जिससे फैंस हैरान एवं परेशान हो जाएं। द फीन्ड का मास्क TLC में जलता हुआ दिखा था तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो जल्द ही अपने नए मास्क के साथ वापसी करें ताकि फैंस उनको लेकर उत्साहित हो जाएं।
इस मास्क को बनाने में अहम योगदान निभाने वाले इंसान ने हाल में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मास्क के अंदर हुए बदलाव को बखूबी दर्शाया था। अगर ये आनेवाले बदलाव का एक हिंट है तो ये एक बड़ी बात है। वैसे भी द फीन्ड अपने काम से धमाल मचाते हैं तो फिर मास्क से धमाल क्यों ना किया जाए।