#2 WWE का फायरफ्लाई फनहाउस पर्सोना उनके किरदार से मेल नहीं खाता है
आग का एक धार्मिक महत्त्व है और फीन्ड तथा ब्रे वायट एकदम अलग किरदार हैं। WWE चाहती तो इन दोनों किरदारों को एक साथ रख सकती थी और ये भी मुमकिन था कि फीन्ड की गैरमौजूदगी में ब्रे फायरफ्लाई फनहाउस वाले सेगमेंट करते लेकिन WWE ने इन दोनों को ही दूर कर दिया।
इसका एक अर्थ ये हो सकता है कि द फीन्ड अपने पिछले किरदार से दूर हो गए हैं और वो अब अपने ही रूप में नजर आएँगे। उनका फनहाउस वाले वायट से कोई नाता नहीं है। ये एक अच्छा कदम है खासकर इसलिए क्योंकि द फीन्ड और फनहाउस वाले किरदार में कोई समानता नहीं थी।
#1 द फीन्ड का अद्भुत किरदार उन्हें और ताकतवर बना सकता है
द फीन्ड का किरदार हॉरर फिल्मों से प्रेरित है। वो एक ऐसा किरदार बन गए हैं जो मरने के बाद भी जन्म लेता है। ऐसी बातें आपने सिर्फ हॉरर फिल्मों में ही देखी होंगी। इस बात को अगर सच माना जाए तो ये संभव है कि फीन्ड दोबारा से वापसी करें और वो भी एक बड़े किरदार में जिसके बारे में अभी बात नहीं हो रही है।
द फीन्ड जब वापसी करेंगे तो वो पहले से ज्यादा ताकतवर एवं खतरनाक हो सकते हैं। ये उनके किरदार के लिए भी सही रहेगा और WWE की क्रिएटिव टीम के लिए भी एक अच्छा कदम होगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या द फीन्ड ऐसा कुछ करते हैं जिससे एक्शन को फायदा मिलेगा या फिर ये एक खराब पुश हो जाएगा।