द फीन्ड WWE के अंदर एक ऐसा किरदार है जिसे फैंस बेहद पसंद करते हैं। इस किरदार को बनाने एवं आगे बढ़ाने में ब्रे वायट (Bray Wyatt) का अहम योगदान है। ये पिछली बार दिसंबर 2020 में टीवी पर नजर आए थे लेकिन उसके बाद से इनके बारे में कोई बातचीत WWE के टीवी शो के दौरान नहीं हुई है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में चैंपियनशिप जीतकर शो को यादगार एवं धमाकेदार बना दियाइनकी गैरमौजूदगी में एलेक्सा ब्लिस एवं रैंडी ऑर्टन ने कहानी को आगे बढ़ाया है। एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन Fastlane में आमने सामने होंगे और उस दौरान इनकी वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो क्या ये वापसी उसी प्रकार की होगी जैसी उम्मीद है या ये किसी अन्य प्रकार का बदलाव होगा जिसकी उम्मीद अबतक नहीं रही है। आइए आपको बताते हैं वो बदलाव जो द फीन्ड की वापसी पर देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है?#5 WWE उन्हें एक नए थीम सांग के साथ वापस ला सकती हैright in between “WAP”, “baby shark”, and “let it go” “let me in” is the 26th @billboard @Google top hummed song of the year 🤯@WWEBrayWyatt @WWE pic.twitter.com/MheqFsbU49— Code Orange (@codeorangetoth) December 8, 2020द फीन्ड के पीछे की सोच रहे ब्रे वायट के थीम सांग हमेशा ही अच्छे रहे हैं। उनका पहला थीम सांग काफी अच्छा था और इस बार भी ये हो सकता है। वैसे भी द फीन्ड अपने पिछले किरदार की तरह वापसी तो नहीं करने वाला है तो इस बार कुछ नए और बेहतर बदलाव देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 बहुत बड़े बलिदान जो विंस मैकमैहन ने WWE के लिए किए हैंइनमें द फीन्ड का वो रूप शामिल है जिसके बारे में अबतक किसी को जानकारी नहीं है। एक अच्छा थीम सांग किसी की ग्रोथ या पतन का कारण हो सकता है। अगर आप भी सोचते हैं कि द फीन्ड एक नए किरदार और थीम सांग के साथ वापसी कर सकते हैं तो आर्टिकल में दिए गए अन्य पहलुओं पर ध्यान दें।The Fiend’s entrance never gets old. (via @WWENetwork) pic.twitter.com/e2IdQjHVwY— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 21, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।