# हार्ड कैमरा नहीं होने चाहिए
रॉ और स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड्स में WWE ने हार्ड कैमरा को ज्यादा प्रयोग में लाया है। हार्ड कैमरा एरीना के कोने में मौजूद होता है जिसे आमतौर पर ऑडियंस को दिखाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
रेसलमेनिया में कोई क्राउड नहीं होगा इसलिए हार्ड कैमरा का प्रयोग पूर्णतः व्यर्थ साबित होगा। हालांकि ऐसा करना बेहद मुश्किल है लेकिन WWE को इस मुसीबत से पार पाना होगा क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन में ये तरीका बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो जॉन सीना और द फीन्ड के मैच में दखल दे सकते हैं
# समयसीमा को घटाना चाहिए
किक-ऑफ शो को मिलाकर रेसलमेनिया पिछले कुछ सालों से लगातार 6-7 घंटे लंबा चलता आ रहा है। इस साल WWE को शो की समयसीमा को घटाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि दुनिया भर से फैंस पूरे इवेंट के प्रसारण को मजे के साथ देख सकें।
रेसलमेनिया 36 से मिलने वाला लगभग पूरा रेवेन्यू WWE को टीवी/वीडियो प्रसारण से ही होने वाला है। इसलिए बेहतर होगा कि शो की समयसीमा को घटाया जाए और इसे यादगार बनाने की कोशिश करें, जिससे शुरू से अंत तक फैंस इससे जुड़े रहें।