# माइक्स का कम प्रयोग हो
इस बात से कुछ लोग असहमति जता सकते हैं लेकिन इस साल रेसलमेनिया में माइक का प्रयोग ना के बराबर होना चाहिए। क्योंकि टीवी पर शो को देख रहे फैंस, किसी प्रोमो से ज्यादा रेसलिंग देखना पसंद करते हैं।
वैसे भी खाली एरीना में माइक्स के प्रयोग से कुछ ज्यादा प्रभाव किसी को नहीं पड़ने वाला और वहीं एक खराब प्रोमो फैंस को चैनल बदलने पर मजबूर कर सकता है। जब तक किसी प्रोमो की जरूरत ना हो तब तक किसी सुपरस्टार का माइक सैगमेंट नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के 6 बड़े मैच जो होते-होते रह गए
# परफॉरमेंस सेंटर को दिखाना चाहिए
कोरोना वायरस के चलते जब बिना ऑडियंस के पहला स्मैकडाउन एपिसोड आयोजित हुआ तो ट्रिपल एच ने परफॉरमेंस सेंटर के बारे में काफी सारी चीजें फैंस को बताई थीं। लोगों को इसके इतिहास से लेकर ये भी पता चला कि WWE के बिजनेस में परफॉरमेंस सेंटर का क्या योगदान रहता है।
रेसलमेनिया में भी WWE को रिंग के अलावा परफॉरमेंस सेंटर के कुछ शॉट्स दिखाने चाहिए जिससे लोगों को एक नया और फ्रेश कंटेंट देखने को मिल सके।