स्टिंग-स्टीव बोर्डन जूनियर
रेसलिंग इंडस्ट्री में स्टिंग का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। भले ही स्टिंग ने थोड़ा ही समय WWE में गुजारा मगर WCW, TNA के सबसे बड़े रेसलरों में स्टिंग रहे। स्टिंग रैसलर, एक्टर, राइटर के अलावा बॉडी बिल्डर भी रहे हैं।
WCW के 14 सालों के करियर में स्टिंग ने 15 टाइटल जीते। इसके अलावा उन्होंने TNA में भी बहुत नाम कमाया। स्टिंग WWE के अलावा TNA के हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं। किसी को नहीं लगा था कि स्टिंग WWE में आएंगे। 2014 में स्टिंग ने WWE में डेब्यू कर ट्रिपल एच के साथ स्टोरी शुरु की। उनका सामना ट्रिपल एच के साथ रेसलमेनिया में हुआ और उनकी हार हुई।
स्टिंग के बेटे स्टीव बोर्डन की कद-काठी और शक्ल बिल्कुल अपने पिता से मिलती है। स्टीव ने रेसलिंग में अपना करियर नहीं बनाया। स्टीव की शादी हो चुकी है और उनका बच्चा भी है।