इस हफ्ते की रॉ में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन मौजूद थे। WWE फैंस को यह जानना था कि ब्रॉक लैसनर के लिए आगे अब क्या प्लान है और पॉल हेमन ने सबके सामने यह घोषणा कर दी कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल में हिस्सा लेंगे। वह ना केवल इस साल रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेंगे बल्कि वह मुकाबले में नंबर-1 पर आएंगे।
WWE के इतिहास में ऐसा केवल एक ही बार हुआ है जब 2016 में रोमन रेंस ने रॉयल रंबल की शुरुआत की थी, तब वह अपने टाइटल का बचाव कर रहे थे। लेकिन अब यह कोई टाइटल मैच नहीं है और ना ही ब्रॉक को रेसलमेनिया में किसी चैंपियन को चैलेंज करने की ज़रूरत है क्योंकि वह खुद WWE चैंपियन हैं।
ब्रॉक लैसनर के रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने के बाद मुकाबले के यह 5 परिणाम हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
#5 एक ही मुकाबले में बहुत सारे सुपरस्टार्स का सामना करना
पॉल हेमन ने इस हफ्ते की रॉ में यह कहा था कि उन्हें और लैसनर को नहीं लगता कि अभी WWE में कोई सुपरस्टार है जो लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकता है। यह घोषणा पहले ही हो गईं थी कि इस बार की रॉयल रंबल में NXT सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेंगे। मुकाबले में लैसनर के सामने फिर मैट रिडल और कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स भी आ सकते हैं।
NXT सुपरस्टार्स के अलावा कुछ पुराने लैजेंड्स भी इस मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं। मुकाबले के दौरान ब्रॉक का सामना कुछ पुराने दुश्मनों से भी हो सकता है। इस बार का रॉयल रंबल मैच बहुत ही धमाकेदार होने वाला है और कंपनी इस बार पूरी कोशिश कर रही है कि कोई भी फैन रॉयल रंबल को देखकर निराश ना हो।
#4 रॉयल रंबल में WWE टाइटल के लिए कोई मैच नहीं होगा
ब्रॉक लैसनर का सिंगल्स मैच किसी सुपरस्टार के खिलाफ बहुत से फैंस देखना पसंद करते हैं और यह कंपनी को भी बहुत फायदा पहुँचाता है। किसी बड़े सुपरस्टार को लैसनर के खिलाफ रिंग में उतारना बिज़नेस के लिए बहुत अच्छा साबित होता है।
हर साल रॉयल रंबल में WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलता है। लेकिन इस बार WWE टाइटल मैच देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि लैसनर किसी सिंगल्स मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। कुछ फैंस का यह भी मानना है कि ब्रॉक के सारे मुकाबले एक-तरफ़ा होते हैं लेकिन ऐसा हो सकता है कि कोई सुपरस्टार उन्हें हराकर टाइटल हासिल कर ले।
#3 बड़ा एलिमिनेशन
रॉयल रंबल मैच के दौरान हर एक सुपरस्टार अपना नाम फैंस के दिलों में बनाना चाहता है। लैसनर खुद एक बहुत बड़े सुपरस्टार है तो अगर किसी सुपरस्टार ने WWE चैंपियन को मैच से बाहर कर दिया तो फैंस का सारा ध्यान उसी सुपरस्टार पर चले जाएगा और शायद उन्हें आगे चलकर WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका भी मिल सकता है।
बहुत से सुपरस्टार्स टीम बनाकर लैसनर को बाहर करने की कोशिश कर सकते हैं। लैसनर नंबर 1 पर मैच में एंट्री करेंगे तो यह देखना होगा कि वह मुकाबला जीतते हैं या नहीं।
#2 रेसलमेनिया में चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला
अगर मुकाबले को लैसनर ने जीत लिया तो उन्हें रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका मिल सकता है। फैंस को फिर द फीन्ड बनाम लैसनर ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है और यह मुकाबला रेसलमेनिया के लिए बिल्कुल सही रहेगा। इससे कंपनी को भी बहुत फायदा होगा।
WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ समय पहले भी दुश्मनी शुरू की थी लेकिन उसे जल्दी खत्म कर दिया गया था जिससे बहुत से फैंस निराश हुए थे। लेकिन अब ब्रे वायट पूरी तरह बदल चुके हैं और इन दोनों के बीच की दुश्मनी फैंस के लिए रोमांच का केंद्र बन सकती है।
#1 विजेता WWE टाइटल के लिए चैलेंज नहीं कर सकता
कुछ हफ़्तों पहले की अफ़वाह के अनुसार रॉयल रंबल मैच रोमन रेंस जीतेंगे। अगर ऐसा हुआ तो उन्हें रेसलमेनिया में द फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा। अगर मुकाबला कोई NXT सुपरस्टार जीतता है तो उन्हें NXT टाइटल जीतने का मौका मिल सकता है।
लेकिन किसी भी सुपरस्टार को मुकाबला जीतने के बाद WWE टाइटल जीतने का मौका नहीं मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रॉयल रंबल में जो भी लैसनर को बाहर करेगा उनकी दुश्मनी लैसनर के साथ चल सकती है जिसके बाद उन्हें टाइटल जीतने का मौका मिल सकता है। अब यह देखना होगा कि रॉयल रंबल के दौरान लैसनर कौन-सी नई दुश्मनी की शुरूआत करते हैं।