WWE द्वारा अगले महीने आयोजित होने वाले रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच मैच होने वाला था लेकिन हाल ही में आई खबरों के अनुसार रोमन इस चैंपियनशिप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोमन ने खुद इस मैच से अपना नाम वापस लिया है।
रेसलमेनिया प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा इवेंट है। इस बार यह पीपीवी कोरोना वायरस की वजह से दो दिन तक चलेगा। कंपनी क्रिएटिव टीम ने इस बार बहुत अच्छा काम किया है और इस वजह से फैंस को इस शो के अंदर कई शानदार मैच देखने को मिलने वाले हैं। सऊदी अरब में आयोजित सुपर शोडाउन पीपीवी में गोल्डबर्ग और ब्रे वायट के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंदर वायट अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए और यह चैंपियनशिप गोल्डबर्ग ने जीत ली।
इसके बाद रोमन ने गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और रेसलमेनिया 36 में इन दोनों बड़े रेसलर्स के बीच मैच होने वाला था लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस परफॉरमेंस सेंटर में अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। वह अपने स्वास्थ्य को और अधिक खतरें में नहीं डालना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने अपना नाम इस मैच से वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजे़ं जो विंस मैकमैहन को किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे की क्यों रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस लिया।
#5 रेसलमेनिया के बाद होने वाले रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग बढ़ाने के लिए
यह बात सभी फैंस अच्छे से जानते है कि रेसलमेनिया पीपीवी के बाद कंपनी मेन रोस्टर सुपरस्टार को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में ड्राफ्ट कर देती है ताकि फैंस को नई स्टोरीलाइन और नए मैच देखने को मिले। रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही ब्रांड के लिए चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच की स्टोरीलाइन बहुत बड़ी होती है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप आने वाले समय इन दोनों ब्रांड के अंदर बड़ी भूमिका निभाने वाली है। रोमन का अचानक से मैच से बाहर हो जाना यह बताता है कि कंपनी की क्रिएटिव आने वाले समय में कुछ बड़े मैच का प्लान कर रही है और रोमन का मैच से शायद बाहर होना उसी स्टोरीलाइन का हिस्सा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 ब्रॉक लैसनर के लिए बड़े प्लान तैयार किए गए हों
रेसलमेनिया 36 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच होने वाला है। अगर इस पीपीवी के अंदर ड्रू मैकइंटायर मैच जीत जाते हैं तो शायद यह फैंस को पसंद नहीं आए क्योंकि द बीस्ट जब भी किसी चैंपियनशिप को हार जाते हैं तो आने वाले समय में कंपनी किसी न किसी तरह उन्हें चैंपियनशिप मैच की स्टोरीलाइन में शामिल कर लेती और वह फिर से टाइटल जीत जाते हैं।
इसके अलावा कंपनी के पास कोई बड़ा प्लान हो और इस प्लान में वह गोल्डबर्ग बनाम द बीस्ट का मैच बुक करें। इससे आने वाले समय में इन दोनों के बीच बहुत बड़ा और अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।
#3 जॉन सीना और ब्रे वायट यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले मैच में शामिल हो जाए
सुपर शोडाउन पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट और गोल्डबर्ग के बीच मैच हुआ था। कंपनी शायद यह नहीं चाहती थी कि गोल्डबर्ग यह मैच जीते और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इसे पहले कंपनी का प्लान यह था कि वह रेसलमेनिया 36 में रोमन और द फीन्ड के बीच मैच हो लेकिन कंपनी ने यह प्लान बदल दिया ताकि वह गोल्डबर्ग को इस बड़े पीपीवी में शामिल कर सके।
ब्रे वायट और जॉन सीना के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित क्योंकि इस मैच के अंदर जॉन सीना पहली बार वायट के नए गिमिक द फीन्ड के साथ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। इस वजह से शायद कंपनी एक ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर सकती है। इस मैच के अंदर जॉन सीना, द फीन्ड और गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक-दूसरे के साथ मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
#2 ब्रे वायट को चैंपियनशिप के लिए बड़ा पुश मिले
सैथ रॉलिंस ने WWE के अंदर अपने रेसलिंग करियर के दौरान हील और बेबीफेस दोनों ही भूमिका को अच्छे से निभाया। इस वजह से जब रोमन अपनी बीमारी की वजह से टीवी से दूर गए तब द आर्किटेक्ट ने उनकी जगह ली और बेबीफेस की भूमिका निभाई लेकिन उनकी यह फेस टर्न अधिक समय तक फैंस को पसंद नहीं आया।
इस वजह से वह अब हील की भूमिका निभा रहे हैं। स्मैकडाउन में ब्रे वायट भी हील की भूमिका में है और उनका यह नया गिमिक फैंस को पसंद भी आ रहा है। इस वजह से आने वाले समय में एक बार फिर ब्रे वायट को बड़ा पुश दिया जा सकता है और इस वजह से शायद रोमन को इस मैच से हटाया गया है।
#1 गोल्डबर्ग बहुत समय तक टीवी पर दिखाई देने वाले हैं
द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज रेसलर्स केवल बड़े पीपीवी के लिए ही मैच लड़ने आते हैं। यह टीवी पर चैंपियन होते हुए भी बहुत कम दिखाई देते हैं और कंपनी इसके लिए उन्हें अच्छे पैसे भी देती है ताकि फैंस को इन रेसलर्स की मदद से रिंग में लाया जा सके।
कंपनी ने इस मैच से शायद रोमन को इसलिए बाहर किया हो ताकि वह गोल्डबर्ग को और टीवी पर दिखा सके। जब भी कोई दिग्गज सुपरस्टार किसी ब्रांड में वापसी करता है तो उस टीवी शो की रेटिंग में भारी बढ़ोत्तरी होती है।