#4 द अंडरटेकर को ऑफिशियली रिटायर होने दिया जाए
लेकिन यहां WWE यूनिवर्स के लिए दुर्भाग्य की बात है क्योंकि WWE ने रैसलमेनिया में द अंडरटेकर को लेकर कोई मैच प्लान नहीं किया। हालांकि इसमें बदलाव संभव है लेकिन शायद तब तक देर हो जाए। द अंडरटेकर की रैसलमेनिया में दिखने की संभावना है लेकिन इस बार वहां उन्हें लेकर कोई तैयारी नहीं की गयी।
लेकिन द अंडरटेकर जैसे लैजेंड को WWE इस तरह से अलविदा नहीं कह सकती। उनके औपचारिक संन्यास के पहले एक बार उन्हें मैच लड़ने की ज़रूरत है। हो सकता है WWE द अंडरटेकर को इसके लिए किसी युवा स्टार के हाथों बुरी तरह बुक करें। हालांकि ऐसी बुकिंग से कई दर्शक नाराज होंगे लेकिन फिर इससे एक यादगार मोमेंट बन जाएगा।
ये बात तो सब जानते हैं कि द अंडरटेकर में अब वो पहले जैसी बात नहीं रही और रैसलमेनिया में वापस 3 मिनट का मैच उन्हें शोभा नहीं देगा। यहां पर WWE के पास दो ही विकल्प बचते हैं। अंडरटेकर के मैच के बाद एक भावनात्मक भाषण देते हुए वो संन्यास ले लें या फिर किसी युवा स्टार के हाथों बुरी तरह मार खाएं।