4- ब्रॉक लैसनर WWE में रिक फ्लेयर की तरह नहीं बनना चाहते
जब ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया था उस वक्त भी रिक फ्लेयर नियमित रूप से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा हुआ करते थे। यही नहीं, लैसनर Raw के एक एपिसोड के दौरान रिक को आसानी से हराने में कामयाब रहे थे।
आपको बता दें, एक दिन रिक फ्लेयर ने बैकस्टेज उनसे मिलकर कहा था कि वह उनकी तरह कभी नहीं बन पाएंगे। ब्रॉक इस चीज का अपनी किताब में जिक्र कर चुके हैं और साथ ही, इस किताब में उन्होंने यह भी कहा है कि 60 साल की उम्र में वह रिक की तरह कपड़े नहीं पहनना चाहते।
3- ब्रॉक लैसनर ने UFC में WWE लैजेंड द अंडरटेकर से सामना होने के बाद उनपर निशाना साधा था
UFC 121 में ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर का आमना-सामना होने के बाद इस चीज की प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी चर्चा हुई थी। आपको बता दें, UFC 121 में लैसनर को केन वैलासकेज के खिलाफ मैच में हार मिली थी और अंडरटेकर से सामना होने के बाद लैसनर ने जो कुछ भी कहा, वह फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
आपको बता दें, लैसनर ने संकेत देने की कोशिश की थी कि अंडरटेकर केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे। इसके अलावा लैसनर ने यह भी कहा था कि डैडमैन को उनसे जलन थी क्योंकि वह MMA रिंग में जो कुछ हासिल कर चुके हैं, वह काफी कम प्रो रेसलर कर पाते हैं।