प्रोफेशनल रेसलिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जहां कई ऐसे कपल्स मौजूद हैं जो अलग-अलग रेसलिंग कंपनी में काम करते हैं। अलग-अलग प्रमोशंस में काम कर रही इन जोड़ियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही जब भी शेड्यूल ज्यादा व्यस्त होता है इन जोड़ियों को एक-दूसरे के समय निकाल पाना काफी कठिन हो जाता है।
आपको बता दें, डब्लू डब्लू ई(WWE) NXT के एडम कोल और AEW की ब्रिट बेकर वर्तमान में रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में यह देखा गया कि WWE और AEW दोनों ने ही अपने शोज पर एडम कोल और ब्रिट बेकर के रिलेशनशिप को लेकर तंज कसा था।
यह भी पढ़े: रेसलिंग की दुनिया की 10 बड़ी हस्तियां जिनकी साल 2019 में मौत हुई
हालांकि, वर्तमान में एडम कोल और ब्रिट बेकर एकमात्र कपल नहीं है जो अलग-अलग रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा हैं और इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 कपल्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि अलग-अलग रेसलिंग कंपनी में काम करते हैं।
#5 सेड्रिक एलेक्जेंडर(WWE) & बिग सोल(AEW)
AEW ने हाल ही में बताया था कि बिग सोल ने कैसे जानलेवा बीमारी से उबरते हुए अपना AEW कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। उनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है और साथ ही अधिकतर फैंस को यह बात पता नहीं है कि उनकी शादी WWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर से हुई है।
एलेक्जेंडर पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन है और वर्तमान में रॉ का हिस्सा हैं, वहीं सोल भी कई मौकों पर कंपनी में दिखाई दे चुकी है। सोल ने अपने रिंग नेम एरियल मोनरो के रूप में साल 2016 में नाया जैक्स के खिलाफ मैच लड़ा था जहां नाया ने उस मैच में बड़े ही आसानी से सोल को हराया था। इसके अलावा सोल 'मे यंग क्लासिक' 2018 में भी दिखी थी जहां वह पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गई थी।