Champions Reign Can End Before WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 अब तेजी से नजदीक आ रहा है। 1 फरवरी, 2025 को Royal Rumble का आयोजन होगा। इसके बाद मेनिया को लेकर हलचल शुरू हो जाएगी। साथ ही साथ कुछ बड़े मुकाबलों का निर्धारण हो जाएगा। कंपनी ने इस मेगा इवेंट को धमाकेदार बनाने के संकेत दे दिए हैं। इससे पहले कुछ मौजूदा चैंपियंस पर गाज भी गिर सकती है। हो सकता है कि इन्हें टाइटल हारना पड़े। इस आर्टिकल में हम पांच मौजूदा चैंपियंस की बात करेंगे जो WrestleMania 41 से पहले अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं।
#5 WWE WrestleMania 41 से पहले शिंंस्के नाकामुरा को लग सकता है झटका
पिछले साल नवंबर में हुए Survivor Series में शिंंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके कुछ हफ्ते बाद शिंस्के अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे लेकिन रोड टू WrestleMania 41 के दौरान वो इसे हार सकते हैं। फैंस के बीच लोकप्रियता के हिसाब से नाइट चैंपियनशिप दोबारा हासिल कर सकते हैं।
डेमियन प्रीस्ट भी ये कारनामा कर सकते हैं। फिन बैलर के साथ उनकी दुश्मनी खत्म हो गई है। अब वो SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं। वहां पर आकर नाकामुरा को प्रीस्ट चुनौती देकर नए चैंपियन बन सकते हैं। WWE इस प्लान के साथ आगे बढ़ सकता है।
#4 & #3 WWE सुपरस्टार आईवार और एरिक गंवा सकते हैं चैंपियनशिप
वॉर रेडर्स के आईवार और एरिक ने पिछले साल दिसंबर में Raw में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। रेडर्स का टाइटल रन ज्यादा सुरक्षित नहीं लग रहा है। इन्हें भी WrestleMania 41 से पहले अपना गोल्ड गंवाना पड़ सकता है।
क्रीड ब्रदर्स द्वारा लगातार एरिक और आईवार पर निशाना साधा जा रहा है। हो सकता है कि कंपनी अपना मूड चेंज कर क्रीड ब्रदर्स को चैंपियन बना दे। ये ही बात द न्यू डे और LWO पर भी लागू होती है। अभी तक ये क्लियर नहीं है कि WWE द्वारा रेडर्स को लेकर आगे क्या रास्ता अपनाया जाएगा।
#2 & #1 WWE WrestleMania 41 से पहले बियांका ब्लेयर और नेओमी को मिल सकती है मात
पिछले साल नवंबर में बैकस्टेज हमले के कारण जेड कार्गिल को एक्शन से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद नेओमी ने कदम आगे बढ़ाया और बियांका ब्लेयर के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बरकरार रखी। ये दोनों स्टार्स आगे जाकर अपना टाइटल खो सकते हैं।
WrestleMania 41 से पहले जेड कार्गिल वापसी कर सकती हैं। वो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के किसी मुकाबले में दखलअंदाजी कर नेओमी और ब्लेयर को हार का स्वाद चखा सकती हैं। कहा जा रहा है कि कार्गिल के ऊपर हुए हमले के पीछे बियांका का हाथ हो सकता है।