AEW ने अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही बेहतरीन शोज के जरिए WWE को कड़ी टक्कर दी है। हाल ही में दिग्गज सुपरस्टार स्टिंग के AEW में डेब्यू और ऑल एलीट रेसलिंग और इम्पैक्ट रेसलिंग के पार्टनरशिप के बाद AEW और WWE की लड़ाई नए स्तर पर पहुंच गई है। साल 2019 में AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही कई WWE सुपरस्टार्स ने कंपनी ने नाता तोड़ते हुए AEW में जाने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो TLC 2020 से पहले WWE Raw के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल सकती है
विकी गुरैरो ने भी खुलासा किया था कि पिछले कुछ सालों से WWE के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे थे लेकिन जब वह पिछले साल AEW में गेस्ट अनाउंसर के रूप में नजर आई थी तो कंपनी के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए थे। हालांकि, इन दोनों कंपनी के बीच दुश्मनी जारी रहने के बाद भी कई रेसलिंग कपल्स को अलग होकर इन दोनों ब्रांड्स में काम करना पड़ रहा है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 रेसलिंग कपल का जिक्र करने वाले हैं जो अलग-अलग रेसलिंग कंपनी AEW और WWE में काम कर रहे हैं।
5- WWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर और AEW स्टार बिग सोल
सेड्रिक एलेक्जेंडर इस वक्त WWE RAW में बॉबी लैश्ले, शैल्टन बेंजामिन और MVP के साथ हर्ट बिजनेस फैक्शन का हिस्सा हैं। उम्मीद है कि सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन की जोड़ी TLC 2020 पीपीवी में न्यू डे को हराकर नए RAW टैग टीम चैपियंस बन सकते हैं। सेड्रिक भले ही WWE का हिस्सा हैं लेकिन कुछ वक्त पहले वह AEW में बैकस्टेज अपनी वाइफ बिग सोल के साथ दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी दुश्मनी जो WWE TLC 2020 पीपीवी के बाद शुरू हो सकती हैं
बिग सोल AEW विमेंस डिवीजन की सबसे महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस रेसलिंग कपल ने साल 2018 में शादी कर ली थी।