TLC 2020 के शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और इस पीपीवी से ठीक पहले होने जा रहे WWE Raw के एपिसोड के लिए कंपनी ने जरूर कुछ सरप्राइज प्लान कर रखा होगा ताकि फैंस के मन में TLC 2020 पीपीवी को लेकर उत्सुकता बनी रहे। WWE Raw के इस एपिसोड के दौरान पिछले हफ्ते के एपिसोड की तरह द फीन्ड एक बार फिर रैंडी ऑर्टन पर हमला कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी दुश्मनी जो WWE TLC 2020 पीपीवी के बाद शुरू हो सकती हैं
इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी रोचक चीजें देखने को मिलने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि TLC 2020 से ठीक पहले WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती है।
5- ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस का सामना करने के लिए WWE Raw में रैंडी ऑर्टन और निकी क्रॉस टीम बनाएंगे
द फीन्ड के साथ फ्यूड में आने के बाद से ही रैंडी ऑर्टन अकेले ही ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस का सामना कर रहे हैं। संभावना है कि इस हफ्ते WWE Raw में रैंडी ऑर्टन का साथ देने के लिए निकी क्रॉस उनके साथ आ सकती है। संभावना यह भी है कि निकी क्रॉस के साथ आने के बाद ऑर्टन शो के मेन इवेंट में ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
4- WWE Raw में हार्डी ब्रोज टीम का गठन होगा
इस वक्त रेड ब्रांड में रिडल और जैफ हार्डी को हर्ट बिजनेस के साथ समस्या है और इसके अलावा रॉ में न्यू डे के प्रतिदंद्वी की भी कमी है। आपको बता दें, रिडल ने पिछले हफ्ते के शो के दौरान जैफ हार्डी के साथ मिलकर हार्डी ब्रोज टैग टीम बनाने के संकेत दिए थे। संभावना है कि इस हफ्ते WWE Raw में ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर हार्डी ब्रोज टीम बना सकते हैं।
ये भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में नए गिमिक में नजर आए और 2 जिन्होंने पुराने गिमिक में वापसी की
एक टैग टीम के रूप में रिडल और जैफ हार्डी आसानी से रेट्रीब्यूशन का मुकाबला कर सकते हैं और साथ ही, आने वाले समय में यह टीम न्यू डे से फ्यूड करती हुई नजर आ सकती है।