WWE के साल के आखिरी पीपीवी TLC 2020 के होने में करीब एक हफ्ते रह गए हैं और आपको बता दें, इस पीपीवी का प्रसारण 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को होने जा रहा है। इस पीपीवी का नाम प्रोफेशनल रेसलिंग के तीन सबसे लोकप्रिय हथियार टेबल, लैडर्स एंड चेयर्स के नाम पर रखा गया है और यही कारण है कि TLC 2020 में कई गिमिक मैच होने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में लंबे करियर के बाद भी शायद ही कभी चोटिल हुए
अभी तक इस पीपीवी के लिए 6 मैचों की घोषणा हो चुकी है जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे दो TLC मैच भी शामिल हैं। अब जबकि, यह साल 2020 का आखिरी पीपीवी होने जा रहा है इसलिए WWE अपने फैंस को सरप्राइज करने के लिए कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी करा सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE TLC 2020 पीपीवी के दौरान वापसी करके चौंका सकते हैं।
5- WWE TLC 2020 में वापसी कर सकते हैं ऐज
WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज बैकलैश पीपीवी में ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर में रैंडी ऑर्टन का सामना करने के बाद से ही एक्शन में नहीं दिखाई दिए हैं। आपको बता दें, उस मैच में ऐज ट्राइशेप्स इंजरी का शिकार हो गए थे और तभी से वह चोट से उबरने के लिए ब्रेक पर हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रैंडी ऑर्टन TLC 2020 में द फीन्ड का सामना करने जा रहे हैं और संभावना है कि ऐज इस पीपीवी में वापसी करते हुए ऑर्टन को मैच हरा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से निकलकर सामने आई
आपको बता दें, ऐज वापसी के बाद दो बार ऑर्टन का सामना कर चुके हैं और संभावना है कि वह एक और बार ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। अफवाह है कि रेसलमेनिया 37 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच देखने को मिल सकता है।