इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी रोचक चीजें देखने को मिली। इस हफ्ते शो के दौरान बिग ई को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला, हालांकि, सैमी अपनी चतुराई से यह मैच जीतने में कामयाब रहे। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में SmackDown विमेंस साशा बैंक्स ने अपनी नई चैलेंजर कार्मेला का सामना किया। देखा जाए तो इस हफ्ते मिड कार्ड और लोअर कार्ड की स्टोरीलाइंस ज्यादा आगे नही बढ़ी लेकिन फिर भी यह WWE SmackDown का ठीक-ठाक एपिसोड रहा।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में लंबे करियर के बाद भी शायद ही कभी चोटिल हुएइस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- बिली के के मिस्ट्री पार्टनर एंगल ने WWE SmackDown में निराश कियाThe #BOAT didn’t get me a win!!! Updating resuming now... https://t.co/RFMGxV0F4j— Billie Kay (@BillieKayWWE) December 12, 2020पिछले हफ्ते टॉकिंग स्मैक के दौरान रायट स्कवॉड ने बिली के को नया टैग टीम पार्टनर खोजने को कहा ताकि रायट स्कवॉड टैग टीम मैच में उनसे मुकाबला कर सके। इसके बाद इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान नटालिया, बिली के की मिस्ट्री पार्टनर बनकर सामने आई और यह बात तो पक्की है कि नटालिया के बिली के के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में सामने आने से फैंस शायद ही सरप्राइज हुए होंगे।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान सुपरस्टार्स जिन्होंने एक वक्त WWE में आने से मना कर दिया थाइस हफ्ते के शो में रायट स्कवॉड के खिलाफ हुए मैच के दौरान बिली के ने शानदार परफॉर्मेंस दी, हालांकि, नटालिया के साधारण प्रदर्शन की वजह से बिली के यह मैच हार गई। WWE इस मौके का फायदा उठाकर बिली के के लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन बुक कर सकती थी और नटालिया के साथ टैग टीम मैच लड़कर उन्हें शायद ही कोई फायदा हुआ होगा।भले ही, बिली के यह मैच हार गई लेकिन ब्लू ब्रांड में उनके एंटरटेनिंग सैगमेंट्स अभी भी जारी रहने वाले हैं और संभावना है कि WWE रोड टू रेसलमेनिया के दौरान बिली के को रोचक स्टोरीलाइन में डाल सकती है।