साल 2020 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और WWE यूनिवर्स इस रोचक साल को अलविदा करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि, कोरोना महामारी ने WWE पर काफी असर डाला लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने हर हफ्ते अपने शोज का आयोजन करना बंद नही किया। आपको बता दें, WWE ने कोरोना महामारी फैलने के बाद सभी शोज को अपने परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट कर दिया और वर्तमान समय में सभी शोज का आयोजन थंडरडोम में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE TLC 2020 में वापसी कर सकते हैं
इस साल कंपनी को कई नए स्टार मिले और कोरोना महामारी के दौरान बड़े सुपरस्टार्स की अनुपस्थिति में युवा टैलेंट्स ने ही शोज को रोचक बनाए रखा। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर ने इस साल सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2020 में नए गिमिक में नजर आए और 2 सुपरस्टार्स जिन्होंने इस साल अपने पुराने गिमिक में वापसी की।
5- कार्मेला को WWE में नया गिमिक मिला
कार्मेला कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर वक्त इन-रिंग एक्शन से दूर रही और उन्होंने अपना आखिरी मैच अप्रैल 2020 में मैंडी रोज के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद WWE SmackDown में एक मिस्ट्री विमेंस सुपरस्टार के आने का संकेत देने लगी और अक्टूबर के महीने में खुलासा हुआ कि यह मिस्ट्री विमेंस सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि कार्मेला हैं। वापसी के बाद कार्मेला नए 'अनटचेबल वूमन' के किरदार में नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में लंबे करियर के बाद भी शायद ही कभी चोटिल हुए
इस नए कैरेक्टर में आने के बाद कार्मेला ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया है और उन्हें इसका ईनाम भी मिला है़। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कार्मेला इस वक्त SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स के साथ फ्यूड मे हैं और TLC पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होने जा रहा है। अगर कार्मेला इस पीपीवी में नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनती हैं तो हैरानी नही होगी।