किसी भी WWE सुपरस्टार के लिए पॉल हेमन गाए बनना बहुत बड़े भाग्य की बात होती है क्योंकि इसके बाद उस सुपरस्टार को पॉल हेमन से ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनो ही जगह काफी मदद मिलती है। आपको बता दें, ऐसे सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा है जिनका करियर पॉल हेमन संवार चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों मे बताई
पॉल हेमन सीएम पंक, ECW लैजेंड रॉब वैन डैम जैसे सुपरस्टार्स के मैनेजर रह चुके हैं और वर्तमान में वह ब्रॉक लैसनर को मैनेज कर रहे हैं। आपको बता दें, रेसलिंग की दुनिया में पॉल हेमन को महानतम मैनेजर्स में से एक माना जाता है और वह जिस भी रेसलर को मैनेज करते हैं, वह उस रेसलर की कई प्रकार से मदद कर उसे बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद करते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया कि पॉल हेमन WWE में कई सारे रेसलर्स को मैनेज कर चुके हैं लेकिन फैंस इनमें से कुछ सुपरस्टार्स के बारे में ही जानते हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।
5.WWE सुपरस्टार द मिज
Tough Enough कम्पटीशन के रनर अप रहे द मिज की क्षमता को पॉल हेमन ने डीप साउथ रेसलिंग में पहचाना था। इसके बाद पॉल हेमन, मिज को लेकर OVW में लेकर आए और इस दौरान उन्होंने द मिज को एक WWE सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने में काफी मदद की। इस प्रकार द मिज एक WWE सुपरस्टार बने और पॉल हेमन ही वह वजह थे जिस कारण मिज आज इतनी बेहतरीन प्रोमो दे पाते हैं।
द मिज को वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और आपको बता दें, वह WWE में लगभग हर टाइटल जीत चुके हैं। यही नहीं, वह आज WWE के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से बन चुके हैं और खासकर, विंस मैकमैहन को उनपर काफी ज्यादा भरोसा है।