5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी से बाहर वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं लेकिन WWE में नहीं

WWE स्टार समोआ जो
WWE स्टार समोआ जो

3- WWE स्टार रॉबर्ट रूड

रॉबर्ट रूड
रॉबर्ट रूड

WWE के मौजूदा रोस्टर के सबसे अनुभवी और टैलंटेड इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक रॉबर्ट रूड ने 2016 में NXT के जरिए पहली बार WWE में कदम रखा था। अभी तक वो यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और रॉ टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं लेकिन वर्ल्ड टाइटल से दूर ही रहे हैं। आपको बता दें कि रूड इससे पहले 2 बार के TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं

2- एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एलिस्टर ब्लैक मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। मेन रोस्टर में आने के बाद वो शानदार विनिंग स्ट्रीक पर भी चलते रहे हैं लेकिन वर्ल्ड टाइटल अभी उनसे दूर ही नजर आता है।

वैसे तो वो कई अन्य कंपनियों में काम कर चैंपियन रह चुके हैं लेकिन 2013 में उनका WXW वर्ल्ड चैंपियनशिप सफर सबसे यादगार रहा था जहाँ वो एक ही समय में 421 दिनों तक चैंपियन रहे थे।

Quick Links