ये मानने वाली बात है कि साल 2020 पूरी दुनिया के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं रहा है। डब्लू डब्लू ई (WWE) को भी इसके कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अप्रैल से लेकर अभी तक WWE 30 से ज्यादा रेसलर्स और स्टाफ़ मेंबर्स को रिलीज़ कर चुकी है।
लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें मिलने वाली सफलता में कोई कमी नहीं आई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें इस साल सबसे अधिक मैचों में जीत मिली हैं।
ये भी पढ़ें: WWE से बाहर रोमन रेंस इन 5 रेसलर्स के खिलाफ मुकाबला लड़ सकते हैं
5)रोमन रेंस को WWE में मिली 20 जीत
एक समय था जब रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना WWE रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग से होने वाला था लेकिन नाम वापस लेने से ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को टाइटल शॉट दिया गया।
रोमन इस साल अभी तक किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम के खिलाफ फ्यूड, डेनियल ब्रायन के साथ टीम बनाकर द मिज़-मॉरिसन की टीम का सामना भी कर चुके हैं। इस दौरान अभी तक उन्हें 20 मैचों में जीत मिली है।
4) पीट डन- 20 जीत
पीट डन इस साल मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ टीम बनाकर डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट को जीत चुके हैं। द अनडिस्प्यूटेड एरा के साथ फ्यूड में शामिल रहे और NXT टैग टीम चैंपियन भी बने।
वो कई बार NXT टैग टीम टाइटल्स को कई बार सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। खास बात ये है कि अभी तक 2020 में उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: WWE की 5 फेमस जोड़ियां जो जल्द टूट सकती हैं