WWE के अगले पीपीवी बैकलैश के शुरू होने में 3 हफ्ते रह गए हैं और आपको बता दें, यह पीपीवी 14 जून (भारत में 15 जून) को होने जा रहा है। WWE कठिन परिस्थिति और बिना ऑडियंस के भी रेसलमेनिया 36 और मनी इन द बैंक पीपीवी को हिट बनाने में सफल रही थी और ऐसा लग रहा है कि WWE का अगला पीपीवी बैकलैश पीपीवी भी एक सफल पीपीवी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को SmackDown का हिस्सा बनाया गया
अगर बैकलैश पीपीवी के मैच कार्ड की बात करें तो इस पीपीवी के लिए WWE द्वारा अब तक 3 मैचों की घोषणा की जा चुकी है। आपको बता दें, ड्रू मैकइंटायर बैकलैश पीपीवी में बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना WWE टाइटल डिफेंड करने वाले हैं, वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन इस पीपीवी में मिज & मॉरिसन के खिलाफ होने जा रहे मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करेंगे।
इसके अलावा ऐज vs रैंडी ऑर्टन का मैच भी इस पीपीवी के लिए कंफर्म किया जा चुका है। साथ ही, और भी कई मैचों के बैकलैश पीपीवी में होने को लेकर संकेत दिये जा चुके हैं। इस आर्टिकल में 5 बड़े मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि बैकलैश पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।
5.WWE रॉ विमेंस चैंपियन असुका vs नाया जैक्स
अगले हफ्ते रॉ में नटालिया, शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने जा रहा है और इस मैच के विजेता को बैकलैश पीपीवी में असुका के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि नाया जैक्स यह मैच जीतकर बैकलैश पीपीवी में होने जा रहे रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाएंगी।
आपको बता दें, नाया जैक्स ने असुका के चैंपियन बनने के बाद उनके सेलिब्रेशन सैगमेंट में खलल डालते हुए चैलेंज पेश किया था और यही नहीं असुका की साथी कायरी सेन पर बैकस्टेज हमला करके उन्हें चुनौती पेश की थी।