डब्लू डब्लू ई (WWE) में 6 साल गुजारने के बाद आखिरकार अपोलो क्रूज़ ने कंपनी में अपना पहला टाइटल जीत ही लिया है। वो रॉ के हालिया एपिसोड में एंड्राडे को हराकर WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए हैं।
कुछ हफ्ते पूर्व स्टोरीलाइन इंजरी के कारण उन्हें मनी इन द बैंक पीपीवी से भी बाहर होना पड़ा था लेकिन आखिरकार अब कठिनाइयों से गुजरते हुए वो चैंपियन बनने में सफल रहे हैं। अब सवाल है कि चैंपियन बनने के बाद क्रूज़ का सामना किन सुपरस्टार्स से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो रे मिस्टीरियो के रिटायरमेंट सेरेमनी के दौरान देखने को मिल सकती हैं
एंड्राडे करेंगे WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल रीमैच की मांग
इस बात की संभावनाएं अत्यधिक हैं कि अगले हफ्ते रॉ में ज़ेलिना वेगा अपने साथी एंड्राडे के लिए चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकती हैं। आपको याद दिला दें कि टाइटल गंवाने के बाद बैकस्टेज एंड्राडे को काफी गुस्से में देखा गया था।
जो भी उनके रास्ते में आ रहा था वो उसे इधर से उधर पटक रहे थे, जो दर्शाता है कि वो जरूर WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को दोबारा जीतने का प्रयास करेंगे।
एंजेल गार्ज़ा
एंजेल गार्ज़ा को WWE मेन रोस्टर में आने के बाद कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है। लेकिन इस हफ्ते उनकी केविन ओवेंस (Kevin Owens) पर आई जीत इस ओर इशारा कर रही है कि जल्द ही उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।
यहाँ WWE क्रिएटिव टीम एंजेल गार्ज़ा को टाइटल शॉट देकर बड़ा दांव खेल सकती है। गार्ज़ा को इस तरह बुक किया जाए जिससे वो नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के साथ फ्यूड में शामिल होकर आने वाले महीनों में एंड्राडे को एक बार फिर चैंपियन बनने में मदद करें।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में फ्यूड कर सकते हैं