WWE सुपरस्टार्स अपने एक्शन के लिए ही नहीं बल्कि अपनी स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। WWE सुपरस्टार्स की बॉडी में जो भी टैटू बना होता है लोग उन्हें फॉलो करते हैं। अगर आप WWE के लॉकर रूम में जाएंगे तो करीबन सभी सुपरस्टार्स के शरीर में टैटूज़ आपको एक समान ही दिखेंगे। उनमे सिर्फ एक या दो का अंतर होगा। कभी-कभी WWE सुपरस्टार्स को ना सिर्फ उनके एंट्रेंस थीम से बल्कि उनके पोज़, सिग्नेचर मूव और उनके टैटूज़ के द्वारा भी पहचाना जाता है।
वैसे टैटू किसी भी व्यक्ति के आदर्शों और विचारों को दर्शाता है, जिससे वो अपने जीवन में प्रेरणा लेते हैं। कुछ टैटूज़ ऐसे भी होते हैं जो WWE सुपरस्टार्स के पर्सनल लाइफ को दर्शाते हैं। कुछ रैसलर्स सिर्फ अपने कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए भी टैटूज़ की मदद लेते हैं। जितने भी बड़े WWE सुपरस्टार्स हैं वो सब टैटूज का इस्तेमाल करते हैं। तो आइए जानते हैं किन बड़े सुपरस्टार्स की बॉडी में सबसे शानदार टैटूज है और इनका क्या मतलब है।
ये भी पढ़ें-5 बड़ी दुश्मनियां जिसको WWE ने साल 2020 में फिर से दिखाया
WWE दिग्गज अंडरटेकर के गर्दन, पेट और दोनों बांह पर बने टैटू का मतलब
WWE दिग्गज अंडरटेकर ने अपनी बीवी के नाम पर गले में टैटू बनवाया था। अंडरटेकर ने वह टैटू अपनी बीवी पर प्यार जताने के लिए वेडिंग गिफ्ट के तौर पर गुदवाया था। अंडरटेकर की गर्दन के पीछे एक और यूनिक टैटू है। अंडरटेकर के शरीर में ऐसे काफी टैटू हैं, जो मानव शरीर के ढांचे को दर्शाते हैं। लेकिन जो अंडरटेकर के गले के पीछे है, वह एक लड़ता हुआ स्केलेटन या स्कल है।अंडरटेकर के भुजाओं में स्केलेटन, जादूगर, दानव, किला इत्यादि के काफी टैटूज़ हैं। अंडरटेकर का सबसे फेमस टैटू उनके पेट में है। उस टैटू में 'B.S.K PRIDE' लिखा हुआ है। BSK का मतलब 'बोन स्ट्रीट क्रू' है। हालांकि कुछ लोग इसे दूसरा नाम भी देते हैं, जैसे - 'बैक स्टेज क्रू' या 'ब्रदरहुड ऑफ़ सोलिटरी नाइट्स।' अंडरटेकर के टैटूज को लोग बहुत पसंद करते हैं। क्योंकि काफी समय से अंडरटेकर ने इनमें बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़े:- WWE Backlash 2020: 5 बड़े मैच जो इस पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के कंधे,कमर,हाथ और ऊंगलियों पर बने टैटू का मतलब
रैंडी ऑर्टन ने पहले भी कहा है कि उनकी कमर पर टैटू ओहायो वैली रेसलिंग के दिनों के हैं और इन टैटूओं का कोई भी मतलब नहीं है। रैंडी ऑर्टन के दाहिने हाथ पर बाइबल की कुछ पंक्तियां लिखी हुई हैं। रैंडी कहते हैं कि ये टैटू उनके दिल के बेहद करीब है। कमर पर बिना किसी मतलब का टैटू बनवाने के बाद उन्होंने सोचा था कि वो शरीर पर ऐसा टैटू बनवाएंगे जिसका कोई मतलब हो। रैंडी ऑर्टन ने अपनी ऊंगली में टैटू किम्बर्ली कैसलर से शादी करने के बाद बनवाया था। रैंडी ऑर्टन की बॉडी बहुत ही ठोस है, जिस वजह से इनके ऊपर टैटूज काफी अच्छे लगते हैं। इनके हाथ में बना हुआ टैटू सबसे शानदार हैं।
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के शरीर पर बने टैटू का मतलब
लैसनर के शरीर पर कई शानदार टैटू भी हैं। उनकी छाती पर एक तलवार बनी हुई है, जिसकी नोक गर्दन की ओर जा रही है। ब्रॉक लैसनर की कमर पर टैटू बने हुए हैं। कमर के बीच में बने हुए टैटू में एक भूतिया खोपड़ी लैसनर के टैटू में हमेशा नजर आती है। ब्रॉक लैसनर ने अपने इस टैटू का मतलब कभी नहीं बताया। लेकिन ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये उनके व्यक्तित्व की दर्शाती होगी। लैसनर के पीछे एक और टैटू बना हुआ है, जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। जिसमें लिखा हुआ है ”Kill ‘Em All”, मतलब सभी का खात्मा कर दो। लैसनर के शरीर में बने टैटूज की गिनती सबसे ऊपर होती है।
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के टैटूज की कहानी
इस समय देखा जाए तो सबसे अच्छा टैटू रोमन रेंस का ही है। रोमन रेंस के दाहिने हाथ और छाती पर टैटू बना हुआ है। ये दरअसल पोलीनीशिया स्टाइल का टैटू है जिसके पीछे गहरा अर्थ और चिन्ह है। रोमन रेंस का ये टैटू उन्होंने टांपा में WWE ट्रेनिंग फैसिलिटी में रहते हुए गुदवाया था। रोमन रेंस सामोअन परिवार से आते हैं और इस वजह से इस तरह का टैटू द रोक, द उसोज़, उमागा जैसे स्टार्स के शरीर पर भी देखा जा सकता है। वैसे देखा जाए तो रोमन रेंस का टैटू न्याय, ताकत, अधिकार और एक उम्दा प्रतियोगी की निशानी है। रोमन रेंस के हाथ पर बने टैटू पर फॉलो मैट है जिसपर रेंस के पूर्वज प्रार्थना किया करते थे। वहीं उनके टैटू पर बने स्पीयरहेड्स हथियार की निशानी है। रोमन रेंस के अनुसार आज यहीं हथियार उनके परिवार का सहारा है। रोमन रेंस के कलाई पर एक खास टैटू बना हुआ है जिसमें एक कछुए पर फूल दर्शाया गया है। समोअन कल्चर में कछुआ सुखी परिवार, लंबी उम्र और शांति की निशानी है।