प्रो रेसलिंग की दुनिया में कई रेसलर-मैनेजर की जोड़ियां देखने को मिली है लेकिन ऐसे काफी कम मैनेजर हुए हैं जिन्होंने WWE के पॉल हेमन जितनी बिजनेस में अपनी छाप छोड़ी हो। वर्तमान में रॉ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले पॉल हेमन WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैनेजर्स में से एक हैं।
यह भी पढ़े: 5 बड़ी चीजें जो WWE इस हफ्ते Raw, SmackDown और NXT के लिए प्लान कर रही है
हेमन ने अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स को मैनेज किया है और उनमें से 5 सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। पॉल हेमन काफी समय से ब्रॉक लैसनर के मैनेजर की भूमिका में हैं और इतिहास में वह सीएम पंक को भी मैनेज कर चुके हैं।
पॉल हेमन WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण है और उनका ऑन-स्क्रीन इस्तेमाल न किया जाना काफी बेवकूफी है। आपको बता दें, कंपनी में कई ऐसे सुपरस्टार्स जिनके पॉल हेमन के साथ आने से उन सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें पॉल हेमन आने वाले समय में मैनेज कर सकते हैं।
5.पूर्व WWE चैंपियन 'शिंस्के नाकामुरा'
शिंस्के नाकामुरा WWE के टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन वर्तमान में वह कंपनी में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता दें, NXT में नाकामुरा को काफी सफलता मिली थी और ऐसा लगा कि मेन रोस्टर में भी उन्हें काफी सफलता मिलेगी। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद वह रॉयल रंबल विनर और WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे लेकिन उन्हें मेन रोस्टर में NXT जैसी सफलता नहीं मिली।
इस वक्त पॉल हेमन के नाकामुरा को मैनेज करने से नाकामुरा को काफी फायदा होगा जहां हेमन अपने प्रोमोज के जरिए नाकामुरा के कैरेक्टर को नए सिरे से बिल्ड कर सकते हैं।
4.WWE विमेंस सुपरस्टार शायना बैजलर
फैंस हमेशा से ही पॉल हेमन को विमेंस सुपरस्टार को मैनेज करते हुए देखना चाहते थे और शायना बैजलर जो कि WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की ही तरह MMA बैकग्राउंड से आती है, इसलिए वह पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में बिलकुल फिट बैठेंगी। वैसे भी मेन रोस्टर में आने के बाद शायना बैजलर को उतनी सफलता नहीं मिली है लेकिन अगर पॉल हेमन उन्हें मैनेज करते हैं तो इससे शायना को काफी फायदा हो सकता है।
3.WWE सुपरस्टार 'सिजेरो'
सिजेरो एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें पॉल हेमन पहले भी मैनेज कर चुके हैं। आपको बता दें, पहला आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतने के बाद सिजेरो ने पॉल हेमन को उनके मैनेजर के रूप में पेश किया था, हालांकि, इन दोनों की जोड़ी ज्यादा समय तक एक साथ नहीं रह सकी। इस बात में कोई शक नहीं है कि सिजेरो काफी टैलेंटेड परफॉर्मर हैं और उनके पास फैंस का भी सपोर्ट मौजूद है, इसलिए अगर हेमन उन्हें दोबारा मैनेज करते हैं तो वह एक मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।
2.रोंडा राउजी WWE में पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में वापसी करेंगी
रोंडा राउजी का WWE में डेब्यू करना प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक था और डेब्यू के कुछ महीनों बाद वह रॉ विमेंस चैंपियन बनी। इसके बाद 230 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के हाथों अपना टाइटल हारने केे बाद रोंडा ने WWE को अलविदा कह दिया है। रोंडा राउजी काफी खतरनाक सुपरस्टार है और उनका कंपनी में पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में वापसी कराना काफी अच्छा फैसला होगा।
1.WWE सुपरस्टार 'बॉबी लैश्ले'
जब बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने WWE में वापसी की थी तो फैंस उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होते हुए देखना चाहते थे लेकिन WWE ने उनका मुकाबला बीस्ट के कराने केे बजाए उन्हें घटिया स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी को अब अपनी भूल का अहसास हुआ है और शायद यही कारण है कि कंपनी ने MVP को उनका मैनेजर बनाया है।
अब जबकि, लैश्ले का फ्यूड ब्रॉक लैसनर से कराने का संभावना है और अगर पॉल हेमन इस फ्यूड के दौरान लैसनर को धोखा देकर लैश्ले के साथ आ जाते हैं तो यह काफी चौंकाने वाला पल होगा। पॉल हेमन के साथ जुड़ने से लैश्ले को काफी फायदा होगा और इस कारण वह मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।