नये डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार्स के लिए कभी भी कंपनी में अपनी जगह बनाना आसान नहीं होता हैं। इस दौरान उन्हें WWE लॉकर रूम में अपनी रवैये पर भी काफी ज्यादा ध्यान देना होता हैं क्योंकि उन्हें इस व्यवहार की वजह से उनके करियर पर भी असर पड़ता है। जबकि कभी भी WWE सीनियर स्टार्स उन्हें लॉकर रूम से भी बाहर कर देते हैं। सीनियर स्टार्स के साथ उनके व्यवहार का असर उनके करियर और उनके पुश पर भी पड़ता हैं। तो आइये जानते है उन स्टार्स के बारें में जिन्हें उनकी हरकतों की वजह से लॉकर रूम से बाहर का रास्ता दिखा गया था: 5 WWE के पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिजइसमें कोई भी शक नहीं है कि द मिज़ (The Miz) इस समय डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। द मिज़ (The Miz) को उनके रिंग प्रोमो की वजह से दुनिया भर में उन्हें फैंस पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप को पता है कि अपने करियर के शुरुआती दौर में द मिज़ (The Miz) को भी बैकस्टेज में हीट का सामना करना पड़ा था। क्रिस जैरिको को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। ये भी पढ़ें: 5 बड़ी दुश्मनियां जिसको WWE ने साल 2020 में फिर से दिखायाउन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि 2007 में उन्होंने अपना सारा काम लॉकर रूम में फैला दिया था, जिस वजह से उन्हें लॉकर रूम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जिसके बाद वो लगभग 6 महीने तक लॉकर रूम से बाहर थे। उनकी सजा खत्म होने के बाद खुद अंडरटेकर ने उन्हें लॉकर रूम में वापस बुलाया था। हालांकि इस घटना के बाद से ही द मिज़ लॉकर रूम के लीडर के रूप में सामने आए हैं और इस समय वो WWE के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं।