2- समोआ जो को मिले हैं कई WWE वर्ल्ड टाइटल शॉट्स
समोआ जो पिछले 2 दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं लेकिन WWE में पिछले एक साल में वो लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। उन्होंने साल 2015 में अपना NXT डेब्यू किया था जहाँ वो 2 बार चैंपियन भी बने और 2017 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ।
तबसे लेकर उन्हें कई वर्ल्ड और यूनिवर्सल टाइटल शॉट्स मिल चुके हैं लेकिन अभी तक चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हो सका है। ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप ही एक ऐसी बेल्ट है जिसे WWE में अभी तक वो जीत सके हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े प्लान्स जिन्हें COVID-19 महामारी के चले कैंसिल कर दिया गया
लेकिन WWE से पहले TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और ROH वर्ल्ड चैंपियन होने के अलावा भी कई अन्य रेसलिंग ब्रांड्स के टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। फिलहाल के लिए केवल उम्मीद ही की जा सकती है कि उन्हें पहली बार WWE चैंपियन बनने का भी गौरव प्राप्त हो।