वर्तमान WWE सुपरस्टार्स की पीढ़ी रेसलिंग देखते हुए बड़ी हुई है और बचपन में कोई-न-कोई रेसलर उनका पसंदीदा सुपरस्टार जरूर रहा है जिसे देखकर उन्हें रेसलिंग बिजनेस में आने की प्रेरणा मिली। सैथ राॅलिंस, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स सहित ऐसे सुपरस्टार्स की भरमार है जो कि बचपन में रेसलिंग के जबरदस्त फैन रहे हैं और ये लोग अपनी ढृढ़ इच्छा के कारण आज WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन पाए।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिये इशारों-इशारों में बताईआपको बता दें पिछली पीढ़ी के कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन रेसलिंग करियर के दौरान वर्तमान पीढ़ी के कई सुपरस्टार्स को काफी प्रभावित किया और यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान WWE रेसलर्स अपने बचपन के पसंदीदा सुपरस्टार्स को ट्रिब्यूट जरूर देना चाहते होंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे वर्तमान WWE रेसलर्स और उनके बचपन के पसंदीदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।5.WWE सुपरस्टार कार्मेला - मिस एलिजाबेथ View this post on Instagram 2017 ➡️ 2018 ➡️ 2019 ➡️❓ . What do you think my gear will look like this year at #MITB ?!? 💵💰💸 A post shared by Leah Van Dale (@carmellawwe) on May 7, 2020 at 7:59am PDTमिस एलिजाबेथ वाकई में एक रेसलिंग आइकॉन हैं और WWE में अपने करियर के दौरान वह रैंडी सैवेज के साथ कई यादगार पलों का हिस्सा रह चुकी है। यही नही मिस एलिजाबेथ WWE टीवी पर रैंडी सैवेज के साथ शादी भी कर चुकी हैं, हालांकि उस वक्त असल जिंदगी में वह रैंडी सैवेज के साथ पहले से ही शादीशुदा थी।आपको बता दें कार्मेला दूसरी पीढ़ी की WWE सुपरस्टार हैं और उनके पिता पॉल वैन डेन 90 के दशक में WWE में रेसलिंग कर चुके हैं। शायद यही कारण है कि कार्मेला बचपन से ही बिजनेस की फैन रही हैं। यही नहीं कार्मेला ने साल 2015 में WWE.com पर खुलासा करते हुए कहा था कि वह मिस एलिजाबेथ को देखते हुए बड़ी हुई थी।