WWE का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी इस साल हुए WWE के सबसे अच्छे पीपीवी में से एक नहीं था लेकिन इस पीपीवी के ठीक बाद हुआ रॉ(Raw) एक बेहतरीन शो साबित हुआ। इस शो के दौरान कई अच्छी चीजें देखने को मिली और इस कारण इस हफ्ते राॅ का एक मनोरंजक शो देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सवाल जो WWE Extreme Rules 2020 से निकलकर सामने आए
आपको बता दें, इस हफ्ते शो की शुरुआत सैथ राॅलिंस ने की और एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रे मिस्टीरियो के साथ जो कुछ भी हुआ, उसका जिम्मेदार उन्होंने मिस्टीरियो को ठहराया। यही नहीं, इस हफ्ते स्टैफनी मैकमैहन बिग स्क्रीन पर नजर आई और उन्होंने विमेंस टाइटल को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की।
इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
5.मुस्तफा अली के वापसी के साथ WWE के एक बड़े स्टोरीलाइन का अंत हो चुका है?
WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली ने इस हफ्ते राॅ में वापसी करते हुए सेड्रिक एलेक्जेंडर & रिकोशे के साथ टीम बनाकर काफी शानदार मैच लड़ा। हालांकि, अली के वापसी के साथ ही ऐसा लग रहा है कि स्मैकडाउन हैकर स्टोरीलाइन अब समाप्त हो चुका है। आपको बता दें, कई रिपोर्ट्स में मुस्तफा अली के स्मैकडाउन हैकर होने की पुष्टि हुई थी।
मुस्तफा अली हैकर के रूप में रॉ में बड़ा किरदार निभा सकते थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE ने एक और बेहतरीन स्टोरीलाइन को बीच में ही समाप्त करने का फैसला कर लिया है। अब जबकि, मुस्तफा अली अब मिस्ट्री हैकर स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं, यह देखना रोचक होगा कि WWE एक रॉ सुपरस्टार के रूप में उनका किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।
4.एलिस्टर ब्लैक साधारण WWE सुपरस्टार बनकर रह गए हैं?
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनसे हारना कोई शर्म की बात नहीं है। हालांकि, एलिस्टर ब्लैक जिन्हें रॉ में उनके शुरुआती समय में एक स्पेशल स्टार के रूप में बुक किया जा रहा था, ऐसा लग रहा है कि वह अब एक साधारण सुपरस्टार बनकर रह गए हैं।
आपको बता दें, एलिस्टर ब्लैक रेसलमेनिया 36 में बॉबी लैश्ले को हराने में कामयाब रहे थे और ऐसा काफी कम बार देखा गया था जहां उन्हें सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा हो। हालांकि, इस हफ्ते राॅ में सैथ के खिलाफ एलिस्टर ब्लैक को मिली हार के बाद ऐसा लग रहा है कि रॉ में उनका ड्रीम रन समाप्त हो चुका है।
3.WWE Raw में शायना बैजलर और असुका के बीच जल्द मैच हो सकता है
रॉ को इस वक्त विमेंस डिवीजन में तगड़े हील सुपरस्टार की जरूरत है और इस वक्त शायना बैजलर से बेहतर कोई दूसरी विमेंस सुपरस्टार यह रोल नहीं निभा सकती। आपको बता दें, एलिमिनेशन चैंबर 2020 पीपीवी के बाद से ही बैजलर को रॉ में सही तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है।
शायना बैजलर ने इस हफ्ते राॅ में खुद को शार्क कहकर संबोधित किया और ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही असुका के खिलाफ टाइटल पिक्चर में एंट्री कर सकती हैं।
2.कायरी सेन की WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री होगी?
WWE में जब भी कोई सुपरस्टार किसी चैंपियन को पिन करने में कामयाब रहता है तो उसे चैंपियन के खिलाफ टाइटल मैच में लड़ने का मौका जरूर मिलता है। यही कारण है कि इस हफ्ते कायरी सेन की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली पर जीत के बाद ऐसा लग रहा है कि उन्हें टाइटल पिक्चर में आने का मौका मिल सकता है।
वैसे भी, कायरी सेन जल्द ही WWE छोड़कर जाने वाली है और ऐसा लग रहा है कि बेली के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच WWE में उनका आखिरी मैच हो सकता है।
1.ब्रॉक लैसनर की WWE Raw में वापसी में अभी वक्त लगेगा?
कई अटकलें सामने आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर वापसी कर समरस्लैम 2020 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ सकते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि डॉल्फ जिगलर अभी WWE चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहेंगे क्योंकि अगर ब्रॉक समय पर रॉ में वापसी नहीं कर पाते हैं तो WWE के मैच को बिल्ड-अप करने का काफी कम समय मिलेगा।
वैसे भी, बीस्ट इंकार्नेट कनाडा के रहने वाले हैं और इस कोरोना महामारी में यात्रा पर पाबंदी होने के कारण ऐसा लग रहा है कि शायद ही वह समय पर WWE में वापसी कर पाए।