WWE का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी इस साल हुए WWE के सबसे अच्छे पीपीवी में से एक नहीं था लेकिन इस पीपीवी के ठीक बाद हुआ रॉ(Raw) एक बेहतरीन शो साबित हुआ। इस शो के दौरान कई अच्छी चीजें देखने को मिली और इस कारण इस हफ्ते राॅ का एक मनोरंजक शो देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सवाल जो WWE Extreme Rules 2020 से निकलकर सामने आएआपको बता दें, इस हफ्ते शो की शुरुआत सैथ राॅलिंस ने की और एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रे मिस्टीरियो के साथ जो कुछ भी हुआ, उसका जिम्मेदार उन्होंने मिस्टीरियो को ठहराया। यही नहीं, इस हफ्ते स्टैफनी मैकमैहन बिग स्क्रीन पर नजर आई और उन्होंने विमेंस टाइटल को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की।इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।5.मुस्तफा अली के वापसी के साथ WWE के एक बड़े स्टोरीलाइन का अंत हो चुका है?I think... I THINK we can say that the hacker storyline is officially dead. pic.twitter.com/DFWDnUY1Yy— Gary Cassidy (@WrestlingGary) July 21, 2020WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली ने इस हफ्ते राॅ में वापसी करते हुए सेड्रिक एलेक्जेंडर & रिकोशे के साथ टीम बनाकर काफी शानदार मैच लड़ा। हालांकि, अली के वापसी के साथ ही ऐसा लग रहा है कि स्मैकडाउन हैकर स्टोरीलाइन अब समाप्त हो चुका है। आपको बता दें, कई रिपोर्ट्स में मुस्तफा अली के स्मैकडाउन हैकर होने की पुष्टि हुई थी।मुस्तफा अली हैकर के रूप में रॉ में बड़ा किरदार निभा सकते थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE ने एक और बेहतरीन स्टोरीलाइन को बीच में ही समाप्त करने का फैसला कर लिया है। अब जबकि, मुस्तफा अली अब मिस्ट्री हैकर स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं, यह देखना रोचक होगा कि WWE एक रॉ सुपरस्टार के रूप में उनका किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।