WWE का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और WWE ने इस पीपीवी को लेकर काफी हाइप बिल्ड की थी, हालांकि, यह शो उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया। आपको बता दें, इस शो के दौरान कई मैचों के विवादास्पद अंत देखने को मिले।ये भी पढ़ें: WWE की 3 फ्रेंडशिप जो असली है और 3 जो केवल टीवी पर ही हैं इस पीपीवी के प्री शो में केविन ओवेंस vs बडी मर्फी की फाइट देखने को मिली, साथ ही, द न्यू डे टीम सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा की जोड़ी के खिलाफ एक्शन में दिखाई दिए और इसके अलावा भी इस शो के दौरान कई मैच देखने को मिले।भले ही, यह शो उतना खास नहीं था लेकिन इस शो के दौरान कई मैचों का जिस तरह अंत हुआ, इस चीज ने फैंस के मन में कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सवालों का जिक्र करने वाले हैं जो इस पीपीवी से निकलकर सामने आए हैं।5.निकी क्रॉस का WWE में आगे क्या होगा?No mercy found here.#ExtremeRules @itsBayleyWWE pic.twitter.com/tP1XnEXmzj— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2020एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में निकी क्रॉस को बेली के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला, हालांकिं, वह बेली को हराकर नई चैंपियन बनने में नाकाम रही। गौर करने वाली बात यह है कि एलेक्सा ब्लिस स्वॉम्प मैच के दौरान सिस्टर एबीगेल के रूप में नजर आई और इस चीज ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ब्लिस के बिना निकी क्रॉस का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है।आपको बता दें, निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियंस रह चुकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि निकी क्रॉस WWE में आगे क्या करने वाली है।