5 बड़े सवाल जो WWE Extreme Rules 2020 से निकलकर सामने आए

ब्रॉन स्ट्रोमैन & ब्रे वायट
ब्रॉन स्ट्रोमैन & ब्रे वायट

WWE का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और WWE ने इस पीपीवी को लेकर काफी हाइप बिल्ड की थी, हालांकि, यह शो उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया। आपको बता दें, इस शो के दौरान कई मैचों के विवादास्पद अंत देखने को मिले।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE की 3 फ्रेंडशिप जो असली है और 3 जो केवल टीवी पर ही हैं

इस पीपीवी के प्री शो में केविन ओवेंस vs बडी मर्फी की फाइट देखने को मिली, साथ ही, द न्यू डे टीम सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा की जोड़ी के खिलाफ एक्शन में दिखाई दिए और इसके अलावा भी इस शो के दौरान कई मैच देखने को मिले।

भले ही, यह शो उतना खास नहीं था लेकिन इस शो के दौरान कई मैचों का जिस तरह अंत हुआ, इस चीज ने फैंस के मन में कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सवालों का जिक्र करने वाले हैं जो इस पीपीवी से निकलकर सामने आए हैं।

5.निकी क्रॉस का WWE में आगे क्या होगा?

Ad

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में निकी क्रॉस को बेली के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला, हालांकिं, वह बेली को हराकर नई चैंपियन बनने में नाकाम रही। गौर करने वाली बात यह है कि एलेक्सा ब्लिस स्वॉम्प मैच के दौरान सिस्टर एबीगेल के रूप में नजर आई और इस चीज ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ब्लिस के बिना निकी क्रॉस का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है।

आपको बता दें, निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियंस रह चुकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि निकी क्रॉस WWE में आगे क्या करने वाली है।

4.WWE यूएस चैंपियन कौन है?

Ad

MVP ने कुछ हफ्तों पहले नए WWE यूएस चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया था और उन्होंने घोषणा की थी कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में वह अपोलो क्रूज को हराकर उनसे टाइटल जीत जाएंगे। हालांकि, यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान अपोलो क्रूज मौजूद नहीं थे और यह घोषणा हुई कि क्रूज मैच में लड़ने के लिए फिट नहीं है। इसके बाद MVP ने इस मैच का विजेता घोषित करते हुए खुद को नया यूएस चैंपियन करार दे दिया।

इतने बड़े टाइटल मैच के अजीबोगरीब अंत के बाद फैंस के मन में क्रूज के चोटिल होने का संदेह उत्पन्न हो गया है और साथ ही, वह यह जानना चाहते कि क्या क्रूज की वापसी तक MVP चैंपियन बने रहेंगे।

3.क्या डॉमिनिक WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के आंख का बदला लेंगे?

Ad

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में सैथ राॅलिंस vs रे मिस्टीरियो के बीच हुआ आय फॉर आय मैच मैच काफी खतरनाक मैच था और रॉलिंस ने मिस्टीरियो के आंख को बुरी तरह से चोट पहुंचा कर मैच जीत दर्ज की। इस मैच के खतरनाक अंत के बाद यह सवाल सामने आया है कि क्या डोमिनिक अपने पिता मिस्टीरियो का बदला लेंगे?

डॉमिनिक के सैथ से बदला लेने की संभावना काफी ज्यादा है क्योंकि WWE में पहले भी इस तरह के स्टोरीलाइन देखने को मिल चुकी है।

2.क्या हमने WWE यूनिवर्सल चैंपियन को खो दिया है?

Ad

एक्सट्रीम रूल्स में ब्रे वायट ने नॉन टाइटल मैच में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया और आपको बता दें, स्ट्रोमैन ने इस स्वॉम्प फाइट के दौरान ब्रे वायट को टक्कर देने की पूरी कोशिश की लेकिन वायट ने माइंड गेम के जरिए उनपर दवाब बनाए रखा।

इस मैच के आखिर में वायट ने स्ट्रोमैन को स्वॉम्प(दलदल) डूबो दिया जिसके बाद स्वॉम्प के अंदर से फीन्ड प्रकट हुए। इस मैच के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या हमने कुछ समय के लिए स्ट्रोमैन को खो दिया हैै और क्या स्ट्रोमैन आने वाले कुछ वक्त तक WWE में नहीं नजर आने वाले हैं?

1.क्या कोई भी WWE सुपरस्टार रेफरी की टी-शर्ट पहनकर पिन काउंट कर सकता है?

Ad

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में साश बैंक्स और असुका ने शानदार परफॉर्मेंस दी, हालांकि, इस मैच का काफी अजीबोगरीब अंत हुआ। आपको बता दें, मैच के दौरान बेली ने असुका को टाइटल से मारने के बाद रेफरी की टी-शर्ट पहनकर पिन काउंट करते हुए अपनी दोस्त साशा बैंक्स को नई रॉ विमेंस चैंपियन बनाने की कोशिश की।

हालांकि, WWE ने साफ कर दिया कि असुका अभी भी रॉ विमेंस चैंपियन हैं और ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications