यह बात किसी से नहीं छुपी है कि WWE का शेड्यूल काफी बिजी होता है और इस कारण WWE सुपरस्टार्स साल के ज्यादा शोज में परफॉर्म के लिए यात्रा ही करते रहते हैं। इसी दौरान कुछ सुपरस्टार्स के बीच दोस्ती हो जाती है और आगे चलकर यह दोस्ती गहरी होती जाती है। इसके अलावा WWE में सुपरस्टार्स के बीच ऐसी भी दोस्ती देखने को मिली है जो कि केवल ऑन-स्क्रीन तक सीमित होती है।
ये भी पढ़ें: WWE Extreme Rules 2020: ब्रे वायट के 4 रूप जो स्वॉम्प मैच के दौरान देखने को मिल सकते हैं
इस आर्टिकल में हम WWE की 3 ऐसी ही फ्रेंडशिप के बारे में बात करने वाले हैं जो असली है और 3 जो कि केवल टेलीविजन तक ही सीमित है।
6.WWE विमेंस सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस & नाया जैक्स (असली फ्रेंडशिप)
एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स ऑन-स्क्रीन एक-दूसरे के खिलाफ कई मैच लड़ चुकी हैं लेकिन आपको बता दें असल जिंदगी में ये दोनों सुपरस्टार्स काफी अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती इतनी गहरी है कि एक बार नाया जैक्स ने रोंडा राउजी की शिकायत WWE मैनेजमेंट टीम से इसलिए की थी कि क्योंकि वह कई बार रिंग में एलेक्सा को चोट पहुंचा चुकी थी।
यह चीज दर्शाती है कि नाया अपने दोस्त एलेक्सा ब्लिस का बचाव करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं और इन दोनों की दोस्ती को टोटल डिवाज पर खूब दिखाया गया है।
5.पूर्व WWE सुपरस्टार्स ल्यूक हार्पर & एरिक रोवन (ऑन-स्क्रीन फ्रेंडशिप)
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एरिक रोवन & ल्यूक हार्पर वायट फैमिली का हिस्सा रह चुके हैं और आपको बता दें ल्यूक हार्पर ने E&C Pod of Awesomeness पर खुलासा करते हुए कहा था कि जब साल 2012 में उनकी जोड़ी एरिक रोवन के साथ बनाई गई थी जो ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे, हालांकि अपने ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर्स के कारण ये दोनों सुपरस्टार्स टेलीविजन पर दोस्तों की तरह पेश आते थे।