जैसा कि आप सभी जानते हैं कि WWE Extreme Rules 2020 में ब्रे वायट स्वॉम्प फाइट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करने जा रहे हैं। आपको बता दें, ब्रे वायट इस मैच के लिए अपना ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स गिमिक वापस लेकर आ चुके हैं और कई फैंस उनको एक बार फिर इस रूप में देखकर हैरान थे।ये भी पढ़ें: 5 रेसलर्स जिनकी मदद WWE सुपरस्टार रोमन रेंस कर चुके हैं ब्रे वायट के इस पुराने रूप की वापसी के बाद से ही चीजें काफी रोचक हो गई है और कई लोग यह अटकलें लगा रहे हैं कि एक्सट्रीम रूल्स 2020 में ब्रे वायट का कौन-कौन सा रूप देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ब्रे वायट के 4 ऐसे रूपों का जिक्र करने वाले हैं जो स्वॉम्प फाइट के दौरान देखने को मिल सकते हैं।4.WWE सुपरस्टार ब्रे वायट का 'ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स' रूप#BrayWyatt background looks scary #SmackDown pic.twitter.com/QV7dunKlh8— Sakib Arain (@SakibArain) July 18, 2020ब्रे वायट का ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स रूप सबसे पहले NXT में साल 2012 में देखने को मिला था जहां एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर उनके शिष्य के रूप में सामने आए थे और इस टीम को वायट फैमिली का नाम दिया गया। यही नहीं वायट फैमिली के रूप में ही ब्रे, ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्लैक शीप के रूप में 2015 में WWE में लेकर आए थे।यही कारण है कि ब्रे के कल्ट लीडर रूप की वापसी हुई और ऐसा लग रहा है कि अपने इस रूप में ब्रे वायट स्वॉम्प मैच में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।3.पूर्व WWE चैंपियन का 'फायर फ्लाई फन हाउस' रूपAccording to @BraunStrowman, #FireflyFunhouse #RAW & #SmackDownLIVE segments are a #monitor #sellout at #WWE #television tapingsREAD: https://t.co/RAjR1pJORQ#BraunStrowman #BrayWyatt #firefly #WWERaw #SmackDown #SDLive #MondayNightRaw #BREAKING #news #WrestlingCommunity pic.twitter.com/rJLNuoHgV4— Matt Boone (@MattBoone1984) July 2, 2019साल 2019 में WWE में वापसी के बाद से ही ब्रे वायट ज्यादातार अपने इसी रूप में नजर आए हैं। आपको बता दें, ब्रे वायट के फायर फ्लाई फनहाउस वाले रूप ही ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड की शुरुआत की थी। हालांकि, मनी इन द बैंक पीपीवी में हुए मैच में ब्रे, स्ट्रोमैन को नहीं हरा पाये थे जिसके बाद वह अपने 'ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स' गिमिक में वापस नजर आए।हालांकि, यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि ब्रे एक्सट्रीम रूल्स में फायर फ्लाई फनहाउस वाले ब्रे वायट के रूप में नहीं दिखाई देंगे।