पिछले कुछ हफ्तों में इंडस्ट्री में कई ऐसी खबरें सामने आई है जिससे यह पता चला है कि कई WWE सुपरस्टार्स माता-पिता बनने वाले हैं। आपको बता दें वाइकिंग रेडर्स के एरिक और पूर्व WWE सुपरस्टार साराह लोगन के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। वहीं बैकी लिंच ने मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करके सबको चौंका दिया था और वह इस कारण लंबे वक्त के लिए WWE से बाहर हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 5 नई टीम्स जो WWE को जरूर तैयार करने की जरूरत है
प्रेग्नेंसी के दौरान विमेंस सुपरस्टार को मैच लड़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए विमेंस सुपरस्टार ब्रेक लेने के लिए मजबूर हो जाती है लेकिन मेंस सुपरस्टार्स के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। आपको बता दें, रोमन रेंस और जेसन जॉर्डन इस साल की शुरुआत में पिता बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो पिता बन चुके हैं लेकिन इस चीज के बारे में काफी कम फैंस को जानकारी होगी।
5.WWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर
यह बात काफी कम लोगों को पता है कि WWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर, AEW सुपरस्टार बिग सोल के साथ शादीशुदा है। दो अलग-अलग रेसलिंग कंपनी में काम करने के बावजूद भी ये दोनों साथ हैं। आपको बता दें, इस कपल को एक बेटी भी है जिसका जन्म साल 2014 में हुआ था और आज वह 5 साल की हो चुकी है।
इस जोड़ी ने साल 2018 में शादी की थी और वर्तमान समय में बिग सोल जहां AEW विमेंस डिवीजन में बेहतरीन काम कर रही है, वहीं सेड्रिक एलेक्जेंडर इस वक्त रिकोशे के साथ रॉ टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं। हालांकि ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही हील टर्न लेकर MVP के फैक्शन में शामिल हो जाएंगे।