फैक्शन प्रो रेसलिंग के सबसे रोमांचक चीजों में से एक होता है और यह WWE का भी एक अहम हिस्सा है। पिछले कुछ सालों के दौरान फैक्शन ने प्रो रेसलिंग में काफी अहम भूमिका निभाई है और इसी चीज के कारण हमें पिछले कुछ सालों के दौरान कुछ शानदार स्टोरीलाइंस देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें:: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शादीशुदा रहते हुए ऑन-स्क्रीन दूसरे स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में थे
अक्सर, WWE यूनिवर्स को मल्टी-मैन फैक्शन देखने को मिलता है और अकसर ऐसा देखने को मिला है जहां 3 सुपरस्टार्स के फैक्शन ने ज्यादा छाप छोड़ी है। उदाहरण के लिए, द शील्ड, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (केविन नैश, स्कॉट हॉल और हल्क होगन) और डी जेनरेशन एक्स आज भी प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बेहतरीन ग्रुप्स में से एक हैं।
वहीं वर्तमान समय में देखा जाए तो कोफी किंग्सटन, बिग ई और जेवियर की टीम न्यू डे को WWE में एक फैक्शन के रूप में काम करते हुए 6 साल से अधिक बीत चुके हैं और यह टीम सबसे महानतम फैक्शंस में भी अपनी जगह बना चुकी है। इस आर्टिकल में ऐसे 5 फैक्शन के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE को जरूर बनाने चाहिए।
5.WWE विमेस्न सुपरस्टार्स असुका, कायरी सेन & लो शिरई
लूचा अंडरग्राउंड में ब्लॅक ट्रायड फैक्शन काफी लोकप्रिय था और आपको बता दें, इस फैक्शन में लो शिराई, कायरी सेन, एंजेला फॉन्ग और माया इवातनी शामिल थी। ठीक इसी प्रकार, WWE असुका, लो शिराई और कायरी सेन को मिलाकर एक फैक्शन तैयार कर सकता है। वैसे भी असुका ने NXT में हुये मैच में साशा बैंक्स को हराने में NXT विमेंस चैंपियन लो शिराई की मदद की थी।
यही नहीं, कायरी सेन के प्रोफेशेनल रेसलिंग छोड़ने की खबर है, इसलिए अगर वह रेसलिंग छोड़ने से पहले इस फैक्शन का हिस्सा बनती हैं तो उनके फैंस के लिए इससे अच्छी और क्या खबर होगी।