WWE स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में इतनी सफल इसलिए हो पाई है कि क्योंकि वह अपने स्टोरीलाइन को सही तरह से अंजाम दे पाते है और यही कारण है कि फैंस कई बार सच्चाई और ऑन-स्क्रीन ड्रामा के बीच की लकीर भूल जाते हैं। पिछले कुछ दशकों में यह देखने को मिला है जहां WWE ने अपने बड़े सुपरस्टार्स के लिए मैनेजर को नियुक्त किया हो और इस कारण हमें कई बार ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप भी देखने को मिलते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने मुकाबलों के नतीजे से खुश नहीं थेकई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब ये रिलेशनशिप बैकस्टेज भी जारी रहते हैं और सुपरस्टार्स आगे चलकर शादी कर लेते हैं। इन सब के अलावा WWE में ऐसी भी स्टोरीलाइंस देखने को मिली है जहां शादीशुदा सुपरस्टार्स अपने ऑन-स्क्रीन स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में दिखे हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5.WWE विमेंस सुपरस्टार लाना"I WANT A DIVORCE."@fightbobby 💔 @LanaWWE#WWERaw pic.twitter.com/8mA1aB3xqj— WWE (@WWE) June 16, 2020जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लाना पूर्व WWE सुपरस्टार रूसेव के साथ शादीशुदा है और यह कहना गलत नहीं होगा कि लाना को WWE में रेसलर के बजाए मैनेजर के रोल में ज्यादा सफलता मिली है़। लाना के शादीशुदा होने के बाद भी WWE ने उनका कई ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप स्टोरीलाइन में इस्तेमाल किया है। लाना का सबसे बड़ा रिलेशनशिप एंगल बॉबी लैश्ले के साथ देखने को मिला जहां लाना ने रूसेव को धोखा देते हुए बॉबी लैश्ले के साथ शादी कर ली थी।हालांकि, WWE द्वारा रूसेव को रिलीज किये जाने के बाद यह स्टोरीलाइन बीच में ही समाप्त हो गया। यही नहीं, बॉबी लैश्ले ने लाना से तलाक लेने की मांग करने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह स्टोरीलाइन पूरी तरह से समाप्त हो गया है। वर्तमान समय में लाना, नटालिया के साथ आ गई है और ऐसा लग रहा है कि आगे चलकर और भी कई विमेंस सुपरस्टार्स को मैनेज कर सकती हैं।