5 WWE सुपरस्टार्स जो शादीशुदा रहते हुए ऑन-स्क्रीन दूसरे स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में थे 

बॉबी लैश्ले & लाना
बॉबी लैश्ले & लाना

WWE स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में इतनी सफल इसलिए हो पाई है कि क्योंकि वह अपने स्टोरीलाइन को सही तरह से अंजाम दे पाते है और यही कारण है कि फैंस कई बार सच्चाई और ऑन-स्क्रीन ड्रामा के बीच की लकीर भूल जाते हैं। पिछले कुछ दशकों में यह देखने को मिला है जहां WWE ने अपने बड़े सुपरस्टार्स के लिए मैनेजर को नियुक्त किया हो और इस कारण हमें कई बार ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप भी देखने को मिलते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने मुकाबलों के नतीजे से खुश नहीं थे

कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब ये रिलेशनशिप बैकस्टेज भी जारी रहते हैं और सुपरस्टार्स आगे चलकर शादी कर लेते हैं। इन सब के अलावा WWE में ऐसी भी स्टोरीलाइंस देखने को मिली है जहां शादीशुदा सुपरस्टार्स अपने ऑन-स्क्रीन स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में दिखे हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।

5.WWE विमेंस सुपरस्टार लाना

Ad

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लाना पूर्व WWE सुपरस्टार रूसेव के साथ शादीशुदा है और यह कहना गलत नहीं होगा कि लाना को WWE में रेसलर के बजाए मैनेजर के रोल में ज्यादा सफलता मिली है़। लाना के शादीशुदा होने के बाद भी WWE ने उनका कई ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप स्टोरीलाइन में इस्तेमाल किया है। लाना का सबसे बड़ा रिलेशनशिप एंगल बॉबी लैश्ले के साथ देखने को मिला जहां लाना ने रूसेव को धोखा देते हुए बॉबी लैश्ले के साथ शादी कर ली थी।

हालांकि, WWE द्वारा रूसेव को रिलीज किये जाने के बाद यह स्टोरीलाइन बीच में ही समाप्त हो गया। यही नहीं, बॉबी लैश्ले ने लाना से तलाक लेने की मांग करने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह स्टोरीलाइन पूरी तरह से समाप्त हो गया है। वर्तमान समय में लाना, नटालिया के साथ आ गई है और ऐसा लग रहा है कि आगे चलकर और भी कई विमेंस सुपरस्टार्स को मैनेज कर सकती हैं।

4.पूर्व WWE मैनेजर मार्लेना / टेरी रनेल्स

Ad

मार्लेना को WWE की सबसे बेहतरीन मैनेजर्स में से एक माना जाता है और वह पूर्व WWE सुपरस्टार गोल्डस्ट के साथ एक वक्त शादीशुदा थी। मार्नेला उर्फ टेरी रनेल्स ने शादीशुदा होते हुए वैल वेनिस के ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी और इसी स्टोरीलाइन के तहत आगे चलकर वैल वेनिस ने टेरी को धोखा दे दिया था। आपको बता दें, गोल्डस्ट और टेरी रनेल्स अब शादीशुदा नही हैं और साल 1999 में ही इन दोनों ने तलाक ले लिया था।

3.पूर्व WWE सुपरस्टार टोरी विल्सन

Ad

टोरी विल्सन को बेहतरीन विमेंस सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और एक वक्त उन्हें रेसलिंग आइकॉन के रूप में देखा जाता था। आपको बता दें, टोरी ने साल 2003 में बिली किडमैन से शादी कर ली। इसके बाद साल 2006 में टोरी विल्सन ने कार्लिटो के ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप की शुरुआत की। इनका ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप एंगल काफी अच्छा था लेकिन इसके बाद कार्लिटो ने हील टर्न लेते हुए टोरी विल्सन को धोखा देते हुए उनसे अलग हो गए।

आपको बता दें, इस स्टोरीलाइन के दौरान यानि साल 2006 में टोरी विल्सन और बिली किडमैन अलग हो गए और साल 2008 में इन दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया।

2.पूर्व WWE सुपरस्टार सेबल

Ad

सेबल और मार्क मेरो ने साल 1994 में शादी की और इसके बाद इन दोनों ने साल 1996 में WWE में डेब्यू किया था। इसके बाद सेबल और मार्क को 1999 में उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया लेकिन सेबल ने साल 2003 में एक बार फिर वापसी की। वापसी के बाद सेबल ने स्टैफनी मैकमैहन के साथ दुश्मनी की शुरुआत की और वह विंस मैकमैहन के साथ ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप में आ गई।

इसके बाद सेबल और मार्क मेरो साल 2003 में अलग हो गए और साल 2004 में इन दोनों ने तलाक ले लिया। मार्क मेरो से तलाक लेने के बाद सेबल, ब्रॉकलैसनर के साथ विवाह के बंधन में बंधी।

1.पूर्व WWE स्टार मिस एलिजाबेथ

Ad

मिस एलिजाबेथ को WWE इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित विमेंस स्टार में से एक माना जाता है और वह रैंडी सैवेज के साथ साल 1984 से शादीशुदा थी। आपको बता दें, साल 1992 में रिक फ्लेयर ने मिस एलिजाबेथ के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत की और इस दौरान रिक ने दावा किया कि वह तब से एलिजाबेथ को डेट कर रहे हैं जब उनका विवाह रैंडी सैवेज से हुआ भी नहीं था।

यह स्टोरीलाइन कई महीनों तक जारी रहने के बाद तब समाप्त हुई जब सैवेज ने रेसलमेनिया 8 में रिक फ्लेयर को हराया था।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications