5 WWE स्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते जो साथी रेसलर्स को डेट कर रहे हैं

WWE सुपरस्टार्स जो साथी रेसलर्स को डेट कर रहे हैं
WWE सुपरस्टार्स जो साथी रेसलर्स को डेट कर रहे हैं

WWE में ऐसे कई कपल्स रहे हैं जिन्होंने खुलेआम रिलेशनशिप में होने की बात को स्वीकार किया है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बैकी लिंच (Becky Lynch) और द मिज़ (The Miz), मरीस (Maryse) WWE के पावर कपल्स में गिने जाते हैं, यहां तक कि मिज़ और मरीस पर आधारित एक टीवी शो भी प्रसारित होता है।

कुछ रेसलर्स अपने रिलेशन की खबर को पब्लिक कर देते हैं तो कुछ उसे खुद तक ही सीमित रखना ठीक समझते हैं। WWE में लगातार नए सुपरस्टार्स आते रहे हैं, लेकिन उनके रिलेशन की खबर सभी से छुपी रही है। इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जो WWE या अन्य प्रोमोशंस के साथी रेसलर्स को डेट कर रहे थे।

मौजूदा WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली और डेमेट्री जैक्सन

रिया रिप्ली WWE इतिहास की अकेली विमेंस रेसलर हैं जिन्होंने NXT UK, NXT और Raw विमेंस टाइटल जीता हुआ है। उन्हें हाल ही में Money in the Bank पीपीवी में शार्लेट के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में हार मिली। वहीं उसे अगले Raw एपिसोड में निकी A.S.H ने द क्वीन पर कैशइन कर रेड ब्रांड का विमेंस टाइटल अपने नाम किया।

वो साथी प्रोफेशनल रेसलर डेमेट्री जैक्सन के साथ रिलेशनशिप की बात को खुलेआम स्वीकार कर चुकी हैं। जैक्सन को 'एक्शन मैन' के नाम से जाना जाता है और उन्हें प्रो रेसलिंग में कदम रखे अभी कुछ ही साल हुए हैं और इंडिपेंडेंट सर्किट में फाइट करते हुए नजर आते हैं।

डेमेट्री और रिया के रिलेशन की शुरुआत साल 2019 में हुई और कई बार दोनों सोशल मीडिया पर एकसाथ तस्वीर शेयर कर चुके हैं। प्रो रेसलिंग में आने से पहले डेमेट्री एक ओलंपिक वेटलिफ्टर हुआ करते थे और पढ़ाई में उन्होंने स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज़ साइंस में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है।

डेमेट्री कहते हैं कि WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के कारण उन्हें प्रो रेसलिंग में आने की प्रेरणा मिली। वहीं वो WWE के विरोधी प्रोमोशन AEW में भी नजर आ चुके हैं, जहां उन्होंने अगस्त 2020 में AEW Dark में बेस्ट फ्रेंड्स के साथ टैग टीम मैच लड़ा था।

WWE सुपरस्टार टोनी स्टॉर्म और NJPW/Impact Wrestling स्टार जूस रॉबिन्सन

टोनी स्टॉर्म को हाल ही में NXT से मेन रोस्टर में प्रोमोट किया गया है। SmackDown में अपने पहले मैच में उन्होंने जेलिना वेगा को मात दी। स्टॉर्म पूर्व NXT UK विमेंस चैंपियन रही हैं और अभी साथी प्रो रेसलर जूस रॉबिन्सन को डेट कर रही हैं।

रॉबिन्सन अभी NJPW और Impact Wrestling के साथ कॉन्ट्रैक्ट में भी हैं, लेकिन 2011 से 2015 तक उन्होंने WWE में भी काम किया। उस समय उन्हें सीजे पार्कर के नाम से जाना जाता था। स्टॉर्म ने मई में इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि की थी कि वो पिछले करीब एक साल से रॉबिन्सन को डेट कर रही हैं।

WWE कमेंटेटर विस जोसेफ और मैकेंजी मिशेल

NXT कमेंटेटर विस जोसेफ पिछले करीब एक साल से साथी WWE ब्रॉडकास्टर मैकेंजी मिशेल के साथ रिलेशन में हैं। 2020 में जोसेफ ने अपनी जिंदगी में कई चीजों के होने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया था, जिनमें मिशेल का नाम भी शामिल था।

जोसेफ मई 2017 से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान 205 Live, Raw और NXT में भी काम कर चुके हैं। वहीं मिशेल ने सितंबर 2019 में कंपनी को जॉइन किया था और बैकस्टेज इंटरव्यूअर बनने से पहले कई ऑनलाइन शोज़ को होस्ट कर चुकी थीं।

मौजूदा WWE सुपरस्टार लियोन रफ और रेफरी एजा स्मिथ

लियोन रफ ने अक्टूबर 2020 में WWE को जॉइन किया था। अपने WWE करियर की शुरुआत में वो जॉनी गार्गानो को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने थे। रफ अभी NXT ऑफिशियल एजा स्मिथ को डेट कर रहे हैं जो इससे पहले रफ के कई मैचों में रेफरी भी रह चुकी हैं। साल 2020 के नवंबर महीने में उन्होंने सगाई करने की पुष्टि की थी। उन्हें अपने कुत्ते से भी बहुत प्यार है, जिसके साथ वो अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते रहते हैं।

मौजूदा NXT UK सुपरस्टार ब्लेयर डेवनपोर्ट और विल ओस्प्रे

ब्लेयर डेवनपोर्ट ने हाल ही में WWE की NXT UK ब्रांड को जॉइन किया है, लेकिन इससे पहले ही वो प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छा नाम कमा चुकी थीं। वो अपने बॉयफ्रेंड विल ओस्प्रे के साथ WWE से बाहर भी कई प्रोमोशंस में काम कर चुकी हैं। ओस्प्रे उन दिग्गज प्रो रेसलर्स में से एक हैं, जिन्होंने आजतक WWE में काम नहीं किया है। ओस्प्रे और डेवनपोर्ट 2017 से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। विल ओस्प्रे इस समय NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now