ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की गिनती WWE इतिहास के सबसे सफल, लोकप्रिय और सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। अक्सर कहा जाता है कि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को भविष्य में शायद उनके जैसा दूसरा रेसलर कभी नहीं मिल पाएगा। लैसनर का बेहद आक्रामक रेसलिंग स्टाइल उन्हें दूसरों से अलग साबित करता है।उनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है और अपने विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत कर देने के कारण उन्हें द बीस्ट नाम से पुकारा जाता है। लैसनर अपने मैचों में एफ-5, जर्मन सुपलेक्स और टर्नबकल की ओर खड़े अपने विरोधी रेसलर को स्पीयर भी लगाते आए हैं।मैच का कंट्रोल अपने हाथ में रखने के लिए आमतौर पर वो जर्मन सुपलेक्स का इस्तेमाल करते हैं और कई बार वो अपने विरोधी रेसलर को एकसाथ कई जर्मन सुपलेक्स लगा चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें ब्रॉक लैसनर सुपलेक्स सिटी की सैर करा चुके हैं।#)WWE सुपरस्टार रोमन रेंसरोमन रेंस WWE में ब्रॉक लैसनर के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक रहे हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। उनकी पहली भिड़ंत WrestleMania 31 में हुई, जहां खूनी संघर्ष के बीच द बीस्ट ने रेंस को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।WrestleMania 31 के उस मैच में कई जर्मन सुपलेक्स का प्रभाव झेलने के बाद भी रेंस के चेहरे पर हंसी साफ देखी जा सकती थी। वहीं WrestleMania 34 के मैच में भी रेंस को द बीस्ट के 5 से भी ज्यादा जर्मन सुपलेक्स का प्रभाव झेलना पड़ा, जिसके अंत में लैसनर ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।उनके बीच अभी तक आखिरी मैच Crown Jewel 2021 में हुआ, जिसमें ट्राइबल चीफ ने जर्मन सुपलेक्स के खिलाफ शानदार डिफेंस दिखाया। मगर जैसे ही लैसनर को मौका मिला, उन्होंने एकसाथ कई बार जर्मन सुपलेक्स लगाकर इस बार भी रेंस को सुपलेक्स सिटी की सैर कराई थी।