#)रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर ने कई सालों तक WWE में एकसाथ काम किया है, लेकिन ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि उन्हें किसी बड़े मैच के लिए रिंग में आमने-सामने आने के लिए बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा। हालांकि 2002 में भी उनका मैच हो चुका है, लेकिन SummerSlam 2016 की उनकी भिड़ंत अधिक यादगार साबित हुई।
इस मैच के दौरान लैसनर की एल्बो लगने के कारण ऑर्टन के सिर से खून बहने लगा था, जिसके चलते मैच में द बीस्ट को TKO से विजेता घोषित किया गया। मगर मैच का रिजल्ट आने से पहले ही लैसनर, द वाइपर को सुपलेक्स सिटी की सैर करा चुके थे।
Edited by Aakanksha