#)रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो चाहे बॉडी साइज़ में ब्रॉक लैसनर से बहुत छोटे नजर आते हों, लेकिन स्किल्स के मामले में वो बड़े-बड़े दिग्गजों को मात दे चुके हैं। मिस्टीरियो का कई बार लैसनर से सामना हो चुका है और अभी तक उनकी वन-ऑन-वन मैच में आखिरी भिड़ंत WWE Survivor Series 2019 में हुई।
इस नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच की शुरुआत में मिस्टीरियो ने हथियार की मदद से खुद को बचाए रखा, लेकिन कुछ देर बाद ही मिस्टीरियो की हालत खराब नजर आने लगी थी। इस बीच मेक्सिकन सुपरस्टार को एकसाथ कई जर्मन सुपलेक्स का प्रभाव झेलना पड़ा। हालांकि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी अपने पिता की मदद की, लेकिन द बीस्ट को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए।
Edited by Aakanksha