#)बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर की किसी वन-ऑन-वन प्रो रेसलिंग मैच में पहली बार भिड़ंत Royal Rumble 2022 में हुई। लैसनर को लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। हालांकि दोनों की ताकत लगभग एकसमान है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लैसनर ने मैच की शुरुआत अपने विरोधी को जर्मन सुपलेक्स लगाकर की।
इस बीच द बीस्ट ने अपनी ताकत से सभी को चौंकाते हुए लैश्ले जैसे ताकतवर और हैवीवेट रेसलर को लगातार 5 जर्मन सुपलेक्स लगाए थे। खैर मैच के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस ने दखल दिया, जिसका फायदा उठाकर लैश्ले, लैसनर को हराने और नए WWE चैंपियन बनने में सफल रहे।
Edited by Aakanksha