#)सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस भी ब्रॉक लैसनर से कई बार भिड़ चुके हैं। उनका पहला वन-ऑन-वन मैच Battleground 2015 में हुआ, जिसमें रॉलिंस को 10 से भी अधिक जर्मन सुपलेक्स का प्रभाव झेलना पड़ा था। इसके अलावा WrestleMania 35 के मैच में भी द बीस्ट ने बहुत खतरनाक तरीके से जर्मन सुपलेक्स पर सुपलेक्स लगाए, लेकिन अंत में रॉलिंस के हाथों यूनिवर्सल टाइटल हार बैठे। साथ ही उनका SummerSlam 2019 का मैच भी जबरदस्त रहा और इस बार भी उन्होंने अपने विरोधी को रिंग में इधर से उधर पटकने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाई।
Edited by Aakanksha