5 मौजूदा WWE Superstars जिन्हें Raw में सबसे बड़ा पुश मिल रहा है

WWE Raw में इन सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिल रहा है
WWE Raw में इन सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिल रहा है

2)ओटिस और 1)चैड गेबल - अल्फा अकादमी

साल 2020 के अंतिम सत्र में ओटिस और चैड गेबल को साथ लाकर अल्फा अकादमी नाम की टीम का गठन किया गया। हालांकि 2021 में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन 2021 अभी तक उनके लिए शानदार तरीके से गुजरा है। यहां तक कि वो रैंडी ऑर्टन और रिडल की टीम, RK-Bro को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियन भी बन गए हैं।

उसके बाद दोनों टीमों के एकेडमिक चैलेंज सैगमेंट्स बहुत रोचक साबित हुए हैं, जिन्होंने इस स्टोरीलाइन को अधिक दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाई है। खासतौर पर इस स्टोरीलाइन से यह भी पता चला है कि चैड गेबल हील किरदार में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now