WWE लगातार ट्विटर का उपयोग करते हुए मैचों की घोषणा करता है। इसके अलावा शोज़ से जुड़े ट्वीट्स भी करता है और फैंस को WWE से जोड़कर रखता है। WWE सोशल मीडिया को काफी अच्छे से इस्तेमाल करता है और इस वजह से 2019 में उनके सोशल मीडिया पर 1 बिलियन फॉलोअर्स हो गए थे। WWE सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड बनाने का महत्व समझता है। इसी वजह से लगभग हर एक सुपरस्टार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है।I caught 0 https://t.co/mZfZ4sHw9L— The Miz (@mikethemiz) May 11, 2021WWE में कई सारे सुपरस्टार्स काफी फेमस हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव नहीं रहते हैं। ऐसे में उनके ज्यादा फॉलोअर्स नहीं रहते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके काफी फॉलोअर्स हैं। WWE में इस समय कई स्टार्स हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं।(इस लिस्ट में रैंडी ऑर्टन का नाम नहीं है क्योंकि वो WWE में काफी समय से दिखाई नहीं दिए हैं।)5- पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ (3.1 मिलियन फॉलोअर्स)Enjoy!!!! https://t.co/TPlYMgDSxQ— The Miz (@mikethemiz) June 3, 2021द मिज़ ने WWE में काम करते हुए खुद के लिए काफी ज्यादा नाम कमाया है। उनका इस लिस्ट में होना लगभग तय था। द मिज़ पिछले एक दशक से WWE में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले स्टार्स में से एक रहे हैं। उनका कैरेक्टर और प्रोमो स्किल्स रोचक है। WWE के अलावा उन्होंने कई सारी फिल्मों और रियलिटी शोज़ में काम किया है। उन्हें न सिर्फ अपनी रेसलिंग स्किल्स बल्कि एक्टिंग की मदद से भी नाम कमाया है।द मिज़ ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने शो को मुख्य रूप से हाइप करते हैं। मिज़ अभी WWE में रेसलिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन वो लगातार Raw के एपिसोड में दिखाई देते रहते हैं। इसके अलावा उनका अपनी पत्नी के साथ USA नेटवर्क पर शो भी आता है। आने वाले समय में इस सुपरस्टार के फॉलोअर्स में और भी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि वो लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं।