WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को लगभग 18 साल हो गए हैं। कभी हील और कभी फेस के रूप में रैंडी ऑर्टन ने शानदार काम किया। अपने करियर के दौरान रैंडी ऑर्टन को लैजेंड किलर के नाम से जाना जाता है। रैंडी का WWE में करियर शुरू से लेकर अब तक शानदार गया है। शुरूआत से उन्होंन ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे रेसलर्स के खिलाफ काम किया। रैंडी ऑर्टन आज WWE में किसी दिग्गज से कम नहीं है। WWE में रैंडी बहुत सारे रेसलर्स से लड़ चुके हैं लेकिन यहां हम उन पांच आज के सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिसका मैच रैंडी ऑर्टन से अभी तक नहीं हुआ।#) WWE में नहीं हुआ रैंडी ऑर्टन और डेमियन प्रीस्ट का मैचWWE@WWE.@TBARRetribution gets introduced to RECKONING courtesy of @ArcherofInfamy!#WWERaw06:53 AM · Oct 26, 2021965183.@TBARRetribution gets introduced to RECKONING courtesy of @ArcherofInfamy!#WWERaw https://t.co/HeoH9euktBडेमियन प्रीस्ट इस वक्त WWE में अच्छा काम कर रहे हैं। यूएस चैंपियनशिप जीतने के साथ साथ प्रीस्ट को अब WWE का फ्यूचर माना जा रहा है। हालांकि अभी तक रैंडी ऑर्टन जैसे RAW के बड़े सुपरस्टार का सामना प्रीस्ट से नहीं हुआ है। साल 2019 की Surivor Series में दोनों ने रिंग शेयर किया था लेकिन सिंगल मैच दोनों का अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में रैंडी ऑर्टन के फैंस को उम्मीद है कि आने वाले वक्त में रैंडी ऑर्टन और प्रीस्ट का एक तगड़ा मैच हो सकता है , जिससे प्रीस्ट का करियर और बेहतर हो सकता है।#) डॉमिनिक मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन का मैचWWE@WWE#WWERaw drafts @reymysterio & @DomMysterio35!#WWEDraft07:01 AM · Oct 2, 20211641410#WWERaw drafts @reymysterio & @DomMysterio35!#WWEDraft https://t.co/WNMr65w7gtWWE में रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी को फैंस ने देखा होगा। हालांकि अब रे मिस्टीरियो के बेटे ने भी कुछ वक्त पहले WWE में एंट्री की है। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सैथ रॉलिंस के साथ रिंग को शेयर किया। अब बाप-बेटे की जोड़ी RAW ब्रांड में हैं। इसी को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि डॉमिनिक और रैंडी ऑर्टन का मैच हो सकता है। डॉमिनिक मिस्टीरियो का करियर बहुत अच्छा है क्योंकि उनकी रेसलिंग स्किल्स धमाकेदार है। अब देखना होगा कि कब इन दोनों का मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा।