WWE या रेसलिंग में नए फिनिशिंग मूव्स तैयार करना इतना आसान नहीं होता है। आपको बता दें, WWE में सुपरस्टार्स को लिफ्ट करके दिए जाने वाले पॉवर मूव्स काफी लोकप्रिय होते हैं, हालांकि, पॉवर मू्व्स का हर सुपरस्टार के खिलाफ इस्तेमाल किया जाना आसान नहीं होता है। WWE डॉक्यूमेंट्री ब्रेकिंग ग्राउंड सीरीज में WWE परफॉर्मेंस सेंटर कोच मैट ब्लूम ने ट्रेनर्स को कहा था कि उन्हें ऐसा मूव तैयार करना होगा जो कि बिग शो जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ इस्तेमाल किये जा सके।अब जबकि, नए फिनिशिंग मूव्स तैयार करना इतना आसान नहीं होता है इसलिए कई टॉप सुपरस्टार्स, दूसरे सुपरस्टार्स के फिनिशर का इस्तेमाल करने लगते हैं। हालांकि, यह देखा गया है कि सुपरस्टार्स फिनिशर के मुकाबले दूसरे सुपरस्टार्स के सिग्नेचर मूव ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि दूसरे रेसलर्स के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल कर रहे हैं।5- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस स्पीयर का फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते हैंSPEAR!!! @WWERomanReigns sends @mikethemiz CRASHING! #SmackDown pic.twitter.com/l6E2c8aR3J— WWE Universe (@WWEUniverse) April 29, 2016साल 2015 से 2019 तक WWE में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्पीयर रोमन रेंस का प्रमुख मूव हुआ करता था। जब रोमन रेंस शील्ड का हिस्सा थे तो उस वक्त भी वह स्पीयर का अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते थे। हालांकि, साल 2020 में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी के बाद रोमन रेंस कई मौकों पर स्पीयर के बजाए अपने प्रतिद्वंदियों को गिलोटिन लॉक में जकड़कर क्लीन तरीके से हरा चुके हैं।आपको बता दें, गोल्डबर्ग ने सबसे पहले स्पीयर का इस्तेमाल करना शुरू किया था। गोल्डबर्ग के बाद रायनो और ऐज जैसे सुपरस्टार्स ने स्पीयर का इस्तेमाल करके इसे और भी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया था। आपको बता दें, रायनो ने स्पीयर को 'गोर' नाम दिया था। वहीं, ऐज के स्पीयर को सबसे कमजोर स्पीयर माना जाता है।SPEAR to @WWERomanReigns as the @WWEUniverse erupts!#SmackDown pic.twitter.com/zkeEz3soI5— WWE (@WWE) July 17, 2021बतिस्ता ने भी रूथलेस अग्रेशन एरा के दौरान स्पीयर का इस्तेमाल किया था लेकिन वह इस मूव को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करने के बजाए सिग्नेचर मूव के तौर पर इस्तेमाल किया करते थे। देखा जाए तो रोमन ने स्पीयर का अब तक काफी अच्छे से इस्तेमाल किया है और साल 2017-18 में ब्रॉक लैसनर के F5 मूव के साथ-साथ स्पीयर को भी काफी प्रोटेक्ट किया गया था।