WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई दिग्गज सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान किया जा चुका है। आपको याद दिला दें कि WrestleMania की शुरुआत साल 1985 में हुई थी और अभी तक इस इवेंट में कई ऐतिहासिक और यादगार मैच लड़े जा चुके हैं।
कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो 10 या उससे भी ज्यादा बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें से उन्हें कुछ मुकाबलों में जीत तो कुछ में हार मिली। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो WrestleMania में सबसे ज्यादा मैच जीत चुके हैं।
#)WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन - 7
रैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में WWE के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं और पिछले 2 दशकों के समय से प्रमोशन से जुड़े हुए हैं। ऑर्टन ने अपना WrestleMania डेब्यू साल 2004 में किया, जिसमें उन्होंने Evolution का हिस्सा रहते द रॉक एंड सॉक कनेक्शन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में जीत दर्ज की थी।
ऑर्टन अपने करियर में कुल 17 बार WrestleMania कार्ड का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें से उन्हें 7 में जीत और 10 बार हार मिली है। द वाइपर ने अभी तक WrestleMania में अपना आखिरी मैच 2021 में लड़ा, जिसमें उन्हें द फीन्ड पर जीत मिली थी। इस दौरान इस इवेंट में द अंडरटेकर और जॉन सीना समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ उनके मैच ऐतिहासिक रहे हैं।
#)रे मिस्टीरियो - 7
रे मिस्टीरियो पिछले करीब 3 दशकों के समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने भी अपना WrestleMania डेब्यू साल 2004 में किया था, जहां WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच में उन्हें और 8 अन्य रेसलर्स को चावो गुरेरो के खिलाफ हार मिली थी। मिस्टीरियो अभी तक 12 बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें से उन्हें 7 में जीत और 5 में हार झेलनी पड़ी।
2005 में एडी गुरेरो और 2010 के WrestleMania में सीएम पंक के खिलाफ मैच, उनके WrestleMania में कुछ सबसे यादगार मुकाबलों में शामिल हैं। उन्होंने अभी तक आखिरी बार WrestleMania रिंग में कदम साल 2019 में रखा, जहां उन्हें WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में समोआ जो के खिलाफ हार मिली थी।
#)ऐज - 7
ऐज ने साल 2011 में चोट के कारण रिटायरमेंट ली थी, लेकिन 2020 में उन्होंने अपना धमाकेदार इन-रिंग रिटर्न किया था। रेटेड-आर सुपरस्टार ने अपना WrestleMania डेब्यू साल 2000 में किया, जहां उनकी और क्रिश्चियन की टीम को टैग टीम WWE चैंपियनशिप मैच में डड्ली बॉयज़ के खिलाफ जीत मिली थी।
ऐज अभी तक 12 बार WrestleMania में मैच लड़ चुके हैं, जिनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 7-5 का रहा है। WrestleMania 21 का Money in the Bank लैडर मैच उनके करियर के सबसे यादगार मोमेंटस में शामिल है। उन्होंने आखिरी बार WrestleMania रिंग में कदम 2021 में रखा, जहां उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ ट्रिपल-थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।
#)सैथ रॉलिंस - 6
सैथ रॉलिंस अपने WWE करियर में 10 WrestleMania मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 6 में जीत और 4 में हार मिली। उनका WrestleMania डेब्यू साल 2013 में हुआ, जिसमें उन्होंने द शील्ड का मेंबर रहते रैंडी ऑर्टन, बिग शो और शेमस की टीम के खिलाफ जीत प्राप्त की थी।
WrestleMania 31 में सफल Money in the Bank ब्रीफ़केस कैशइन और WrestleMania 35 में ब्रॉक लैसनर पर यूनिवर्सल टाइटल जीत उनके करियर के कुछ सबसे खास लम्हों में शामिल रहे हैं। वो आखिरी बार 2021 में इस इवेंट का हिस्सा बने, जिसमें उन्हें सिजेरो के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
#)रोमन रेंस - 6
द शील्ड के मेंबर के रूप में अपने WWE मेन रोस्टर सफर की शुरुआत करने वाले रोमन रेंस ने कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस होने से लेकर सबसे बड़े हील का किरदार निभाने तक 8 बार WrestleMania के मैचों में फाइट की है। इनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 6-2 का है।
2013 में रॉलिंस के साथ उन्होंने भी अपना WrestleMania डेब्यू किया था। इसके अलावा वो इस इवेंट में द अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को भी मात दे चुके हैं। इस इवेंट में उन्होंने अपना आखिरी मैच 2021 में लड़ा, जहां उन्होंने डेनियल ब्रायन और ऐज को एकसाथ पिन कर अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया था।