पिछले कुछ महीनों में जब से डब्लू डब्लू ई(WWE) ने टैग टीम डिवीजन पर ध्यान देना शूरू किया है तभी से रॉ और स्मैकडाउन दोनों के ही टैग टीम डिवीजन में टीमों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है और ऐसा इसलिए है क्योंकि कई मिड कार्ड सुपरस्टार्स की जोड़ी बनाकर टैग टीम बना दिया गया है और साथ ही NXT से भी कई टैग टीम्स का मेन रोस्टर में आगमन हुआ है।
यह भी पढ़े: 7 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
हालांकि, टैग टीम डिवीजन में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि सिंगल सुपरस्टार के रूप में काफी अच्छा काम कर सकते हैं और इनमें से कुछ सुपरस्टार्स पहले भी यह साबित कर चुके हैं। कोफी किंग्सटन और ओटिस इसके सबसे उदाहरण हैं और जहां कोफी ने पिछले साल जबकि ओटिस ने इस साल रेसलमेनिया में एक सिंगल कम्पटीटर के रूप में बड़ी जीत दर्ज की।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 टैग टीम स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि सिंगल सुपरस्टार के रूप में WWE में धमाल मचा सकते हैं।
#5. द मिज
द मिज WWE के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह टैग टीम डिवीजन और सिंगल कम्पटीटर के रूप में पहले भी खुद को कई बार साबित कर चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मिज & जॉन मॉरिसन की जुड़ी टूटने वाली है क्योंकि स्मैकडाउन हैकर ने हाल ही में खुलासा करते हुए चार टैग टीम्स का नाम दिया था जिसमें से एक जोड़ी टूट सकती है और आपको बता दें, मिज & मॉरिसन की जोड़ी इस लिस्ट में शामिल थी।
अगर यह जोड़ी टूटती है तो मिज खुद को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पिक्चर में शामिल कर रिकॉर्ड 9वीं बार चैंपियन बन सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4.सिजेरो
सिजेरो टैग टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन इस वक्त वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन के बॉडीगार्ड की भूमिका में हैं और वह पिछले कुछ समय में कई टैग टीम मैच भी लड़ चुके हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि सिजेरो में मेन इवेंट सुपरस्टार बनने की क्षमता हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि WWE ने उन्हें कभी भी पुश देना पर विचार नहीं किया। अगर सिजेरो दोबारा सिंगल कम्पटीशन में वापसी करते हैं और अगर उन्हें सही मौके मिलेगें तो वह निश्चय ही बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।
#3.मॉन्टेज फोर्ड
द स्ट्रीट प्रॉफिट्स वर्तमान रॉ टैग टीम चैपियंस हैं और चैंपियन बनने के पहले वह अपने बैकस्टेज सैगमेंट्स के जरिए फैंस का मनोरंजन किया करते थे। आपको बता दें, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मॉन्टेज फोर्ड की माइक-स्किल्स के साथ उनकी इन-रिंग क्षमता कमाल की है और वह अपने हुनर के बदौलत WWE में एक दिन मेगास्टार बन सकते हैं। यही कारण है कि अगर उन्हें सिंगल कम्पटीटर के रूप में काम करने का मौका मिलता है तो वह अपने जबरदस्त प्रदर्शन से खुद को सिंगल सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
#2.जॉन मॉरिसन
जैसा कि हमने आपको बताया कि स्मैकडाउन हैकर ने मिज & मॉरिसन की जोड़ी टूटने के संकेत दिए थे और अगर यह जोड़ी टूटती है तो द मिज के साथ-साथ जॉन मॉरिसन की भी सिंगल कम्पटीशन में एंट्री हो जाएगी। हम सभी जानते हैं कि मॉरिसन एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और उनको रिंग में परफॉर्म करते हुए देखकर काफी मजा भी आता है। मॉरिसन एक ऐसे सुपरस्टार हैं कि अगर उन्हें सिंगल कम्पटीशन में मौका मिलता है तो वह मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं, साथ ही इस दौरान उनके खिलाफ मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स को भी काफी फायदा होगा।
#1.बिग ई
कोफी किंग्सटन ने WWE चैंपियन बनकर यह साबित कर दिया कि न्यू डे की टीम बिना टूटे ही मेन इवेंट पिक्चर में एंट्री कर सकती है। कोफी किंग्सटन का WWE चैंपियन के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अब वक्त आ चुका है कि उनके साथी बिग ई को सिंगल विरोोधी के रूप में पुश मिलना चाहिए। बिग ई कई सालों से मौके का इंतजार कर रहे हैं और यह देखना रोचक होगा कि WWE सिंगल कम्पटीशन में उनका किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।