पिछले कुछ महीनों में जब से डब्लू डब्लू ई(WWE) ने टैग टीम डिवीजन पर ध्यान देना शूरू किया है तभी से रॉ और स्मैकडाउन दोनों के ही टैग टीम डिवीजन में टीमों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है और ऐसा इसलिए है क्योंकि कई मिड कार्ड सुपरस्टार्स की जोड़ी बनाकर टैग टीम बना दिया गया है और साथ ही NXT से भी कई टैग टीम्स का मेन रोस्टर में आगमन हुआ है।
यह भी पढ़े: 7 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
हालांकि, टैग टीम डिवीजन में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि सिंगल सुपरस्टार के रूप में काफी अच्छा काम कर सकते हैं और इनमें से कुछ सुपरस्टार्स पहले भी यह साबित कर चुके हैं। कोफी किंग्सटन और ओटिस इसके सबसे उदाहरण हैं और जहां कोफी ने पिछले साल जबकि ओटिस ने इस साल रेसलमेनिया में एक सिंगल कम्पटीटर के रूप में बड़ी जीत दर्ज की।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 टैग टीम स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि सिंगल सुपरस्टार के रूप में WWE में धमाल मचा सकते हैं।
#5. द मिज
द मिज WWE के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह टैग टीम डिवीजन और सिंगल कम्पटीटर के रूप में पहले भी खुद को कई बार साबित कर चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मिज & जॉन मॉरिसन की जुड़ी टूटने वाली है क्योंकि स्मैकडाउन हैकर ने हाल ही में खुलासा करते हुए चार टैग टीम्स का नाम दिया था जिसमें से एक जोड़ी टूट सकती है और आपको बता दें, मिज & मॉरिसन की जोड़ी इस लिस्ट में शामिल थी।
अगर यह जोड़ी टूटती है तो मिज खुद को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पिक्चर में शामिल कर रिकॉर्ड 9वीं बार चैंपियन बन सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं