इस हफ्ते राॅ का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला जहां इस शो की शुरुआत बेहतरीन सैगमेंट से हुई और इस सैगमेंट के कारण ही एक मजेदार टैग टीम मैच देखने को मिला और इसके बाद इसी शो के दौरान टाइटल मैच भी देखने को मिला। इस शो का ज्यादातार फोकस युवा टैलेंट्स को स्पॉटलाइट में लाने का था और साथ ही इस शो के दौरान पूर्व डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियन की वापसी भी देखने को मिली। इसके अलावा सैथ राॅलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए हुआ सैगमेंट भी काफी बेहतरीन था।
यह भी पढ़े: 5 फिल्म और टीवी शोज जिसमें रोमन रेंस काम कर चुके हैं
इन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम 7 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
#7 लाना-बॉबी लैश्ले से जुड़ी अफवाहें सच है
डेव मैल्टजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में खुलासा किया था कि WWE लाना-लैश्ले की जोड़ी तोड़ना चाहता है। इस हफ्ते बॉबी लैश्ले की जीत के बाद बैकस्टेज लैश्ले और लाना के सैगमेंट के जरिए यह साफ हो गया कि इस जोड़ी के अलग होने की अफवाहें सच है। वैसे भी रूसेव के कंपनी से निकाले जाने के बाद लैश्ले और लाना के साथ रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है। इसलिए अगर इन दोनों की जोड़ी टूटती है तो लैश्ले सिंगल कम्पटीटर के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं