अभी तक फैंस ने रोमन रेंस को डब्लू डब्लू ई(WWE) में कई मुकाम हासिल करते हुए देखा है और रोमन अब तक कंपनी के सारे बड़े टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके स्टार पॉवर के कारण ही WWE सफलता की नई उचाइयों पर पहुंच पाया है। यही नहीं, रोमन रेंस के कारण WWE के मर्चेंडाइज बड़ी संख्या में बिकते हैं और फैंस के बड़ी संख्या में एरीना में आने की वजह भी रोमन रेंस है।
यह भी पढ़े: 3 मौके जब WWE द्वारा लिए गए गलत फैसले के कारण रोमन रेंस फैंस की नजर में विलन बन गए
हालांकि, ऐसा नहीं है कि रोमन रेंस की दुनिया WWE तक ही सीमित हो बल्कि रोमन रेंस एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं और वह कई फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मूवीज और टीवी शोज के बारे में बात करने वाले हैं जिनमें रोमन रेंस काम कर चुके हैं।
#5.कजिन्स फॉर लाइफ(2019)
कजिन्स फॉर लाइफ एक कॉमेडी टेलीविजन शो है और इस शो का प्रसारण 5 जनवरी, 2019 को किया गया था। इस शो की कहानी तीन कजिन्स पर आधारित है जो साथ में रहते हैं और जब एक बच्चे की मां को मिशन पर भेज दिया जाता है तो उस बच्चे के पिता उसे उसके भाई के पास लेकर जाते हैं। आपको बता दें, रोमन रेंस इस शो में उस फैमिली के पड़ोसी भूमिका निभा रहे हैं।
द बिग डॉग इस शो में पड़ोसी की भूमिका निभाने के साथ-साथ एक डॉग ऑनर और ट्रेनर भी है। इस शो के जरिए रोमन को एक्टिंग में पहला बड़ा ब्रेक मिला था और देखा जाए तो इस शो में उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4. द जेटसंस और WWE: रॉबो रेसलमेनिया 2019
यह मूवी वार्नर ब्रोज और WWE स्टूडियोज द्वारा मिलकर बनाया गया चौथा प्रोजेक्ट था। आपको बता दें, रोमन रेंस के अलावा सैथ राॅलिंस, विंस मैकमैहन, एलिसा फॉक्स और बिग शो ने इस मूवी के एनिमेटेड कैरेक्टर्स को अपनी आवाज दी थी। भले ही, इस मूवी को टॉप रेटिंग नहीं मिली थी इसके बावजूद यह फिल्म युवा दर्शकों और WWE फैंस को पसंद आएगी।
#3. हॉब्स एंड शॉ: 2019
फास्ट & फ्यूरियस फ्रैंचाइजी मूवीज का फोकस हमेशा से ही फैमिली पर रहा है और शायद यही कारण है कि द रॉक ने इस मूवी में अपने असली फैमिली को शामिल करने का फैसला किया और अगर अपने यह फिल्म देखी होगी तो आपको पता होगा कि द बिग डॉग ने इस फिल्म में रॉक के भाई मेटो की भूमिका निभाई थी।
भले ही इस फिल्म में रोमन रेंस को कोई बड़े डॉयलॉग बोलने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन इस फिल्म में उन्होंने कुछ जबरदस्त एक्शन सीन किये थे और वह इस मूवी के ज्यादातर एक्शन सीन में मौजूद थे।
#2.द रॉन्ग मिसी (2020)
हॉब्स एंड शॉ ऐसी इकलौती मूवी नहीं थी जिसमें रोमन रेंस ने WWE से ब्रेक लेने के दौरान काम किया था और आपको बता दें, रोमन इस दौरान नेटफ्लिक्स की मूवी रांग मिसी में भी काम कर चुके हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है रोमन ने इस फिल्म में कैंडेस स्मिथ कैरेक्टर के हसबैंड की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और आपको बता दें, यह मूवी 13 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
#1.रंबल (2020)
रंबल नाम की यह मूवी WWE स्टूडियोज ने पारामाउंट एनिमेशन के साथ मिलकर बनाई है और इस मूवी के जनवरी, 2021 में रिलीज होने की खबर है। आपको बता दें, यह एक एनिमेशन मूवी है जिसमें एक ऐसी दुनिया का जिक्र किया गया है जहां मॉन्स्टर और इंसान साथ-साथ रहते हैं और इस मूवी में मॉन्स्टर एक रेसलिंग प्रमोशन(मॉन्स्टर रेसलिंग) में कम्पीट करते हैं। रोमन रेंस के साथ-साथ बैकी लिंच भी इस मूवी में कई कैरेक्टर्स को अपनी आवाज देती हुई नजर आएगी। हालांकि, अभी तक यह पता नही चल पाया है कि रोमन और बैकी किन-किन कैरेक्टर्स को अपनी आवाज देने वाले हैं।